रीवा के बांस घाट में विकलांग का मर्डर, फैली सनसनी

Madhya Pradesh: रीवा शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत बांसघाट मोहल्ले में बीती शाम हुई मारपीट की घटना के बाद घायल युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई है जिसके बाद परिजनों ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी किए जाने की मांग की है.

घटना के संबंध में मृतक ऋतुराज सोंधिया निवासी कबाड़ी मोहल्ला के भाई ने जानकारी देते हुए बताया कि उसका भाई लकड़ी का काम करता था और शारीर से विकलांग.

उसने बताया कि बीती शाम तकरीबन 3 बजे उसका भाई बांसघाट मोहल्ले किसी काम से गया हुआ था जहां तकरीबन आधा दर्जन युवकों ने मिलकर उसके साथ जमके मारपीट की.

पीड़ितों का आरोप है की मारपीट की इस घटना के दौरान मृतक के पेट की आत फट गई जिसके चलते उसकी हालत गंभीर हो गई.

जब उसे रिपोर्ट लिखने के लिए थाने ले जाया गया तो थाने में भी शिकायत दर्ज नहीं की गई घायल को उपचार के लिए अस्पताल लाया गया जहां उपचार के दौरान आज उसकी मौत हो गई है जिसके बाद परिजनों ने हत्या का मामला दर्ज कर नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है.

मृतक के परिजनों ने इस दौरान आरोपियों द्वारा मारपीट किए जाने का एक वीडियो भी दिया है.

Advertisements
Advertisement