उत्तर प्रदेश के बागपत से हैवानियत का मामला सामने आया है. यहां एक दिव्यांग युवक को कमरे में बंदकर पिटबुल डॉग से कटवाया गया. इस दौरान दर्द से दिव्यांग चीखता रहा. उसकी तड़प पर कमरे के बाहर खड़े आरोपी हंसते रहे. पीड़ित के परिजनों के आने पर उसे बाहर निकाला गया. कुत्ते के काटने पर वह गंभीर रूप से घायल हो गया.
पीड़ित दिव्यांग की पहले स्थानीय अस्पताल ले जाया गया. उसकी हालत गंभीर देखते हुए उसे दिल्ली के गुरु तेग बहादुर हॉस्पिटल रेफर किया गया है. पीड़ित के परिजनों ने पुलिस से शिकायत दर्ज कर मुकदमा दर्ज कराया है. वारदात के बाद सभी आरोपी फरार हो गए हैं. एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, बाकी को पकड़ने के लिए पुलिस टीम बनाई गई है.
पालतू कुत्ते के साथ कमरे में किया बंद
क्रूरता भरी यह वारदात बुधवार सुबह की है. बागपत में पीड़ित दिव्यांग गणेश पंडाल में आया हुआ था. तभी वहां आरोपी सतीश, अनुज और एक अन्य साथी वहां पहुंचे और अनिल को बुलाकर अपने साथ ले गए. पीड़ित के परिजनों ने बताया कि आरोपियों ने अनिल को एक कमरे में बंद कर दिया. उन्होंने अनिल के साथ कमरे में अपना पालतू पिटबुल डॉग भी छोड़ दिया. कुत्ते ने अनिल को बुरी तरह नोच डाला. उसे जगह-जगह काट लिया. आरोप है कि कुत्ते के काटने से अनिल दर्द से चीखता चिल्लाता रहा. वहीं, आरोपी उसे देखकर ठहाके लगाकर हंस रहे थे.
गंभीर अवस्था में दिल्ली रेफर
शोर शराबा सुनकर आसपास के लोग वहां पहुंचे तो आरोपी फरार हो गए. सूचना अनिल के परिजनों को हुई. उन्होंने कमरे से घायल अनिल को बाहर निकाला. वह बुरी तरह से घायल हो गया था. उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. हालात गंभीर देखते हुए उसे दिल्ली रेफर कर दिया. पीड़ित के परिजनों ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि थाना खेकड़ा में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. पुलिस ने एक आरोपी सतीश को गिरफ्तार किया है.