गुजरात में आफत की बारिश… 14 लोगों की गई जान, 26 पशुओं की मौत, 72 घंटे का अलर्ट

गुजरात में अचानक हुई बारिश ने 14 लोगों की जान ले ली, जबकि 16 लोग घायल हुए हैं. राज्य के अलग-अलग जगहों पर हुई मौतों से हाहाकार मच गया. बेमौसम बारिश में 26 पशुओं की भी मौत हुई है. राज्य में गर्मी के बीच में मानसून जैसे हालात देखने को मिल रहे हैं. राज्य के 168 तालुकाओं में बेमौसम बारिश हुई है.

Advertisement

बेमौसम बारिश ने राज्य में 14 लोगों की जान ले ली है. इनमें बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई है. इनके अलावा पेड़ गिरने से चार, एक इमारत का एक हिस्सा गिरने से तीन और होर्डिंग्स गिरने से दो लोगों की मौत हो गई. जबकि, 2 लोगों की मौत बिजली का करंट लगने से हुई है. पिछले 48 घंटों में कुल 14 मौतें हुई हैं. जबकि, 16 लोग घायल हो गए हैं. मावठा के कारण हुई दुर्घटनाओं में 26 पशु मर चुके हैं.

168 तालुकाओं में बेमौसम बारिश

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, अगले 3 दिनों तक बेमौसम बारिश की संभावना जताई गई है. राज्य के 75 फीसदी से ज्यादा हिस्से में भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है. बारिश बारिश को देखते हुए येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.इस दौरान तेज हवाएं चल सकती हैं. वहीं, 15 जिलों में बारिश के साथ ओलावृष्टि की भी संभावना जताई गई है. इस बीच मौसम बदलने से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है.

राज्य सरकार ने की अपील

भारी बारिश के पूर्वानुमान के बीच राज्य सरकार ने अपील की है. लोगों को अनावश्यक यात्रा न करने की सलाह दी गई है. तूफान की स्थिति में सुरक्षित स्थान पर रहने के निर्देश दिए गए हैं. अपरिहार्य परिस्थितियों में आपातकालीन परिचालन केंद्र से संपर्क करने के निर्देश दिए गए हैं. आपातकालीन स्थिति में लोगों से जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र-1077 और राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र-1070 पर संपर्क करने का अनुरोध किया गया है.

Advertisements