श्योपुर : जिले में बीते कुछ दिनों से जारी बारिश का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. लगातार हो रही भारी बारिश से जहां एक ओर तापमान में गिरावट दर्ज की गई है, वहीं दूसरी ओर जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित होता नजर आ रहा है. निचले इलाकों में बसे गांवों में पानी भर गया है, तो उफनती नदियों और नालों ने लोगों के लिए मुश्किलें और भी बढ़ा दी हैं.
श्योपुर इलाके में पानी ने मचाया तांडव,लोग रातभर जागते रहे प्रशासन अलर्ट रहा
श्योपुर शहर का बंजारा डैम ओवर फ्लो होकर बह रहा था यहां वार्ड 2 किला परिसर तरफ पानी घुसने से लोगों की रात की नींद उड़ गई.हालांकि प्रशासन ने लोगों को अलर्ट रखा अगर पानी बढ़ता है तो बह घरों को खाली करके ऊंचे स्थान पर जाए.शहर का मोती डूंगरी नदी जो कि पर्यटन स्थल है बह भी उफान पर था.श्योपुर शहर के नालों में सफाई नहीं होने से शहर के हालात बद से बत्तर नजर आए.
हालांकि श्योपुर में लोग नगर पालिका प्रशासन को कोसते नजर आए. ककरदा नाले का जल स्तर बढ़ने से एक शिक्षक फंस गया जिसे मौके पर पहुंचे एसडीएम मनोज गढ़वाल थाना प्रभारी शशि तोमर तहसीलदार और एसडीआरएफ की टीम की मदद से बाहर निकाला
विजयपुर में क्वारी नदी का जल स्तर बढ़ा प्रशासन अलर्ट
विजयपुर में क्वारी नदी का जल स्तर बढ़ने से लोगों के हाथ पैर फूल गए.बैनीपुरा इलाके में पानी भरने से लोगों का जन जीवन प्रभावित हुआ इसके अलावा अगरा क्षेत्र के नदी नालों में उफान आने से पुलिस और राजस्व की टीम भी मौके पर तैनात हो गई. हालांकि विजयपुर क्षेत्र से किसी भी प्रकार की कोई घटना सामने नहीं आई, थाना प्रभारी राकेश शर्मा एसडीएम अभिषेक मिश्रा और तहसीलदार ने मोर्चा संभाले रखा हुआ था.इसके अलावा यातायात प्रभारी सूबेदार भागवत प्रसाद पांडेय भी लोगों को समझाइश देते नजर आए.
कराहल इलाके में बारिश ने मचाया कहर
बारिश ने कराहल इलाके में भी अपना तांडव मचाया.यहां पर राजस्व प्रशासन अलर्ट मोड़ पर दिखा.कराहल के करियादेह पुलिया पर पानी चल रहा था इस बीच एक बाइक सवार ने अपनी जान जोखिम में डालकर पुलिया को पार करने की हिमाकत कर दी.हालांकि समय रहते लोगों ने उसकी जान बचा ली पंरतु इस तरह के खतरनाक स्टंट कभी कभी जानलेवा साबित होते हैं.इसके अलावा बरगवां इलाके में नदी नालों में उफान देखने को मिला हालांकि थाना प्रभारी महेंद्र सिंह धाकड़ यहां पर मुस्तैदी से नजर आए.प्रशासन की अपील को भी लोग नहीं मान रहे है.
वीरपुर इलाके में नदी नालों में आया उफान, प्रशासन अलर्ट
इधर वीरपुर इलाके में भी बारिश के कारण नदी नालों में उफान देखने को मिला.बीरपुर के पास कोंदे का नाला अपने बिकराल उफान पर चल रहा था.थाना प्रभारी भारत सिंह गुर्जर सहित उनकी टीम यहां तैनात रहें इसके अलावा राजस्व प्रशासन भी अलर्ट मोड़ पर रहा,यहां पर किसी भी प्रकार की कोई घटना सामने नहीं आई.
बड़ौदा इलाके में जल भराव से जन जीवन अस्त व्यस्त हुआ
बड़ौदा तहसील क्षेत्र में हो रही बारिश से बड़ौदा नगर टापू में तब्दील हो गया इसके अलावा श्रीजीकी गांवड़ी गांव जल मग्न हो गया. यहां लोगों के घरों में पानी भरने से लोगों को खाने पीने के सामान से हाथ तक धोना पड़ा.विजरपुर गांव भी पानी से घिर गया यहां एक ट्रैक्टर चालक ने उफनते नाले को पार करने की कोशिश की हालांकि कोई घटना घटित नहीं हुई पंरतु इस तरह के कारनामे कभी जानलेवा साबित हो सकते है.