उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के डीलिया गांव में हुए दिल दहला देने वाले ट्रिपल मर्डर केस का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस मामले में चार दिन से फरार चल रहा हत्यारोपी बेटा अभय यादव उर्फ भुट्टन अब पुलिस की गिरफ्त में है. 27 जुलाई को आरोपी ने अपने ही माता-पिता और बहन की कुल्हाड़ी से निर्मम हत्या कर दी थी.
एसपी सिटी ज्ञानेंद्र ने पूरे घटनाक्रम का विस्तार से खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि 65 वर्षीय पिता शिवराम यादव, 60 वर्षीय मां जमुनी देवी और 36 वर्षीय बहन कुसुम देवी की हत्या का मास्टरमाइंड कोई और नहीं बल्कि घर का ही बेटा था. दिनदहाड़े हुई इस वारदात के बाद से वो फरार चल रहा था. उसे चौकिया तिराहा से गिरफ्तार कर लिया गया है.
पुलिस के मुताबिक, जमीन के बंटवारे को लेकर परिवार में लंबे समय से विवाद चल रहा था. आरोपी अभय यादव अपनी बहन से बेहद नाराज था. उसने पुलिस की पूछताछ में कबूल किया कि उसकी बहन ने माता-पिता को उसके खिलाफ भड़का दिया था. इसका नतीजा यह हुआ कि माता-पिता ने 1 बीघा 4 बिस्वा 10 धूर जमीन उसके बहन के नाम लिख दी.
मां-बाप, बहन को कुल्हाड़ी से मौत के घाट उतार दिया
इसी रंजिश में उसने मां, बाप और बहन तीनों को कुल्हाड़ी से मौत के घाट उतार दिया. वारदात को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गया था. पुलिस लगातार उसकी तलाश कर रही थी. आखिरकार मुखबिर की सूचना पर उसे चौकिया तिराहा के पास दबोच लिया गया. पुलिस ने आरोपी बेटे के पास से हत्या में इस्तेमाल कुल्हाड़ी भी बरामद कर ली है.
जमीन को लेकर हुआ विवाद इस वजह से खूनी हो गया
एसपी सिटी ने कहा कि आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है. उन्होंने यह भी बताया कि परिवार के भीतर जमीन को लेकर उपजा यह विवाद इस कदर खूनी हो गया कि बेटे ने न केवल अपने माता-पिता बल्कि बहन तक की जिंदगी छीन ली. फिलहाल आरोपी से पुलिस हिरात में पूछताछ की जा रही है.