सहारनपुर : थाना गंगोह क्षेत्र में एक सात साल की बच्ची से रेप का मामला सामने आया है.पीड़िता की मां ने दो युवकों के खिलाफ थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है.पुलिस ने बच्ची का मेडिकल कराया है, जिसमें रेप की पुष्टि हुई है.पुलिस ने एक आरोपी मेहरबान को अरेस्ट कर लिया है।थाना गंगोह क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने बताया कि वह एक मोहल्ले में किराए के मकान में अपनी चार बेटियों के साथ रहती है.
उसका पति काम के सिलसिले में घर से बाहर गया हुआ है। उसी मकान में अन्य किराएदार भी रहते हैं.रात में वह अपनी चार बेटियों के साथ अपने कमरे में सो रही थी.रात करीब 12 बजे पड़ोस के खाली पड़े कमरे में उसे अपनी सात वर्षीय बड़ी बेटी की चीखें सुनाई दी।वो भागकर कमरे में पहुंची। वहां एक युवक कमरे के बाहर खड़ा था और कमरे का दरवाजा बंद था।बमुश्किल दरवाजा खोला गया.
वहां पड़ोसी युवक उसकी बच्ची के साथ रेप कर रहा था। शोर मचाने पर दोनों आरोपी धक्का देकर वहां से भाग गए. आरोपियों ने जान से मारने की भी धमकी दी। पीड़ित बच्ची ने बताया कि उसकी मम्मी दिन में लोगों के घर में काम करने गई थी, तब भी आरोपी ने उसके साथ गलत हरकत की थी.
आरोपी ने किसी को बताने पर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी थी.इस वजह से बच्ची ने किसी को नहीं बताया।सीओ शशि प्रकाश शर्मा ने बताया कि बच्ची की मां की शिकायत पर तुरंत मामला दर्ज कर लिया गया है। बच्ची को मेडिकल जांच कराई गई है.पुलिस ने एक आरोपी मेहरबान को गिरफ्तार कर लिया गया.