सुपौल में “तमंचे पर डिस्को”, शादी समारोह में हथियार लहराते युवक का वीडियो वायरल

सुपौल : जिले के किशनपुर थाना क्षेत्र में एक शादी समारोह के दौरान हथियार लहराकर डांस करने का मामला सामने आया है. इंटनरेट मीडिया पर वायरल वीडियो में एक युवक दोनों हाथों में अवैध हथियार लहराते हुए भोजपुरी गीत की धुन पर झूमता नजर आ रहा है. यह वीडियो व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम पर तेजी से फैल रहा है. हालांकि, वयम् भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

श्रीपुर गांव की बताई जा रही घटना

यह घटना सुखासन पंचायत के श्रीपुर गांव की बताई जा रही है, जहां एक शादी समारोह में युवक ने पिस्तौल लहराकर डांस किया. वायरल वीडियो में कुछ अन्य युवक भी हथियार के साथ नजर आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि युवक ने न केवल डांस फ्लोर पर बल्कि बाइक पर घूमते हुए भी गाने की धुन पर हथियार लहराए. इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर यूजर्स “तमंचे पर डिस्को” कहकर खूब ट्रोल कर रहे हैं. वीडियो को फेसबुक, व्हाट्सएप और अन्य प्लेटफॉर्म पर तेजी से शेयर किया जा रहा है.

पुलिस ने लिया संज्ञान, जांच शुरू

वायरल वीडियो पर संज्ञान लेते हुए किशनपुर थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार राय ने कहा कि यह किसी शादी समारोह का वीडियो है, जिसमें एक युवक देसी कट्टा लहराते हुए डांस कर रहा है. पुलिस ने वीडियो फुटेज के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है.

बिहार में शादियों में हथियार लहराने का ट्रेंड

बिहार में शादियों के दौरान हथियार लहराने की घटनाएं पहले भी सामने आ चुकी हैं. कई बार ऐसे वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस कार्रवाई भी करती है, लेकिन इसके बावजूद यह ट्रेंड कम होने का नाम नहीं ले रहा. इस मामले में पुलिस द्वारा कड़ी कार्रवाई की उम्मीद की जा रही है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाई जा सके.

Advertisements
Advertisement