छतरपुर भाजपा की अंतरकलह अब खुलकर सामने आ रही है,। पूर्व मंत्री और भाजपा के एक पदाधिकारी ने टीकमगढ़ सांसद और केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार खटीक पर गंभीर आरोप लगाए हैं। इसकी लिखित शिकायत प्रधानमंत्री से भी की गई है ।
वैसे तो आपने खजुराहो लोकसभा सीट से भाजपा के सांसद और केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार की सादगी के तमाम किस्से सुने होंगे, लेकिन पिछले कुछ दिनों से केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार लगातार विवादों के घेरे में हैं, ।जहां बीते माह उनके द्वारा सबसे अधिक सांसद प्रतिनिधि बनाए जाने का रिकॉर्ड चर्चा का विषय बना रहा । कुछ दिनों पहले ही मंत्री जी ने जिला पंचायत सभागार में जनसुनवाई करते हुए अपने एक सांसद और प्रतिनिधि की शिकायत के पक्ष में सबके सामने जिला खनिज अधिकारी को जमकर फटकार लगाई थी।
अब केंद्रीय मंत्री जी के खिलाफ ही विरोध के स्वर खुलकर सामने आए हैं ।, छतरपुर जिले कद्दावर भाजपा नेता और पूर्व मंत्री मानवेंद्र सिंह भंवर राजा के साथ आए अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला मंत्री लाल दीवान अहिरवार ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार पर कुछ ऐसे लोगों को सांसद प्रतिनिधि बनाने के आरोप लगाए हैं जो, अपराधी प्रवृत्ति के हैं और जिन्होंने चुनाव में वर्तमान विधायक का विरोध किया था और उनकी खिलाफत भी कर रहे हैं,जिन्हें सांसद व केंद्रीय मंत्री द्वारा संरक्षण दिया जा रहा है।
इतना ही नहीं पूर्व मंत्री मानवेंद्र सिंह जो की वर्तमान महाराजपुर विधायक कामाख्या प्रताप सिंह के पिता है, उन्होंने भी केंद्रीय मंत्री का बिना नाम लिए आरोप लगाते हुए कहा है की केंद्रीय मंत्री के द्वारा विधायक निधि के कार्यों में भी अड़ंगा लगाया जा रहा है,। उन्होंने कहा कि सांसद और विधायक सभी की अलग-अलग निधियां हैं और सबका अलग-अलग योजनाएं और कार्यक्षेत्र है ।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला मंत्री लाल दिवान अहिरवार ने केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार पर गंभीर आरोप लगाते हुए यह भी बताया है कि केंद्रीय मंत्री अगर ऐसे लोगों को संरक्षण देंगे तो अपराध ही फैलेगा, बिधायक के कार्यों में भी उनका हस्तक्षेप है और सभी लोग परेशान हैं, उन्होंने पूरे मामले की लिखित शिकायत प्रधानमंत्री कार्यालय में की है और उनके खिलाफ कार्यवाही की मांग भी की है।