Left Banner
Right Banner

रोहित शर्मा के आखिरी मैच की चर्चा तेज, क्या इस दिन लेंगे टीम इंडिया से विदाई?

रोहित शर्मा और कितने दिन तक इंटरनेशनल क्रिकेट खेलेंगे? ये बड़ा सवाल इस वक्त हर क्रिकेट फैन पूछ रहा है और ऐसा लग रहा है कि अब इसका जवाब मिल गया है. रोहित शर्मा को लेकर एक रिपोर्ट सामने आई है जिसके मुताबिक ये दिग्गज खिलाड़ी चैंपियंस ट्रॉफी के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेलेगा, मतलब इस टूर्नामेंट के बाद उनके करियर का अंत हो जाएगा. 11 जनवरी को हुई बीसीसीआई,चयनकर्ताओं की बैठक में रोहित शर्मा ने भी हिस्सा लिया था जिसमें से ये खबर सामने आई थी कि ये खिलाड़ी तबतक कप्तान रहेगा जबतक टीम को दूसरा कप्तान नहीं मिल जाता, लेकिन एक अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक चैंपियंस ट्रॉफी रोहित का आखिरी इंटरनेशनल टूर्नामेंट होगा.

इंग्लैंड दौरे पर नहीं जाएंगे रोहित

खबर के मुताबिक रोहित शर्मा इंग्लैंड दौरे पर नहीं जाएंगे. चैंपियंस ट्रॉफी खत्म होने के साथ ही उनके इंटरनेशनल करियर पर विराम लग जाएगा. चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया को तीन लीग मुकाबले खेलने हैं. आखिरी लीग मैच 2 मार्च को खेला जाएगा. अगर टीम सेमीफाइनल में नहीं पहुंचती है तो 2 मार्च रोहित के इंटरनेशनल करियर का आखिरी दिन हो सकता है. और अगर टीम सेमीफाइनल में बाहर होती है तो 4 मार्च को रोहित शर्मा का आखिरी इंटरनेशनल मैच हो सकता है. टीम अगर फाइनल में पहुंचती है तो 9 मार्च रोहित के करियर का आखिरी दिन हो सकता है.

इंग्लैंड नहीं जाएंगे रोहित

हाल ही में रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बुरी तरह फ्लॉप साबित हुए थे. सिडनी टेस्ट में तो उन्होंने खुद को ही प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया था. ऐसे में उनका इंग्लैंड दौरे पर जाना मुश्किल ही है. चैंपियंस ट्रॉफी के बाद टीम इंडिया को वर्ल्ड कप 2027 में खेलना है और रोहित 38 साल के हो चुके हैं तो ऐसे में उनका 40 साल की उम्र में वर्ल्ड कप खेलना मुश्किल ही लग रहा है, यही वजह है कि चैंपियंस ट्रॉफी को उनका आखिरी इंटरनेशनल टूर्नामेंट माना जा रहा है.

Advertisements
Advertisement