Vayam Bharat

अमेरिका दौरे में सड़क निर्माण की विकसित तकनीक पर हुई चर्चा, रोड कंस्ट्रक्शन में इसका होगा इस्तेमाल: अरुण साव

रायपुर : प्रदेश के डिप्टी सीएम तथा लोक निर्माण मंत्री अरुण साव अमेरिका के अध्ययन दौरे के बाद आज सुबह रायपुर पहुंचे. राजधानी वापसी पर स्वामी विवेकानंद विमानतल पर उनका भव्य और आत्मीय स्वागत किया गया. इस दौरान डिप्टी सीएम अरुण साव ने मीडिया से चर्चा कर अपनी यात्रा का अनुभव साझा किया.

Advertisement

अमेरिका की नई तकनीकों का किया अध्ययन : उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने बताया कि उन्होेंने अमेरिका के पांच प्रमुख शहरों का भ्रमण किया. सड़क निर्माण और सड़कों के रखरखाव की तकनीक पर चर्चा हुई. इसके अलावा इनमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) के उपयोग और पुल-पुलियों के निर्माण को लेकर तकनीकी विशेषज्ञों से चर्चा की गई.

मेरा यह दौरा काफी लाभदायक रहा. छत्तीसगढ़ की परिस्थितियों में निर्माण की जिन नई तकनीकों को लागू किया जा सकता है, उन्हें अमल में लाएंगे.”: अरुण साव, उप मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़

ग्रीन फील्ड रोड का भी किया निरीक्षण : लोक निर्माण विभाग के सचिव डॉ कमलप्रीत सिंह के साथ अमेरिका के शहरों में निर्माण कार्यों में इस्तेमाल होने वाली तकनीकों को देखा और समझा. अरुण साव ने अमेरिका में निर्माण स्थलों और ग्रीन-फील्ड रोड का भी निरीक्षण किया है.

छत्तीसगढ़ आने का दिया निमंत्रण : अपने अध्ययन दौरे पर शिकागो में आयोजित भारतीय स्वदेशी मेले के समापन समारोह में भी उप मुख्यमंत्री अरुण साव बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने अमेरिका में रह रहे छत्तीसगढ़ के लोगों, भारत के अन्य प्रांतों के लोगों और अमेरिकी लोगों को छत्तीसगढ़ आने का निमंत्रण दिया.

अमेरिका में रह रहे छत्तीसगढ़ के लोगों, भारत के अन्य प्रांतों के लोगों ने अमेरिका में छत्तीसगढ़िया की पहचान को कायम रखा है. हमने अमेरिका में रह रहे छत्तीसगढ़िया लोगों को छत्तीसगढ़ आने का निमंत्रण दिया है.: अरुण साव, उप मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़

उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने अमेरिका यात्रा के दौरान सभी शहरों में भारतीयों और खासकर बड़ी संख्या में छत्तीसगढ़ी लोगों से मुलाकात किया. उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ के बहुत से लोग अमेरिका में रह रहे हैं और प्रदेश का नाम रौशन कर रहे हैं. अरुण साव ने अमेरिका दौरे को लाभदायक बताया है.

Advertisements