सीधी में बैंक और एटीएम की सुरक्षा पर मंथन, पुलिस ने दिए सख्त निर्देश

सीधी: जिले में बैंक और एटीएम की सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक मजबूत बनाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक कार्यालय सभागार में एक बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरविन्द श्रीवास्तव ने की. बैठक में उपस्थित सभी बैंक प्रबंधकों को सुरक्षा संबंधी विस्तृत दिशा-निर्देश दिए गए और बताया गया कि बैंक सुरक्षा केवल वित्तीय संस्थानों की जिम्मेदारी ही नहीं है, बल्कि आमजन के विश्वास और उनकी जीवनभर की पूँजी की सुरक्षा से जुड़ा विषय है. इसलिए प्रत्येक बैंक शाखा को सुरक्षा प्रबंधों को सर्वोच्च प्राथमिकता देनी चाहिए.

बैठक में दिए गए मुख्य निर्देश

प्रत्येक बैंक शाखा में उच्च गुणवत्ता के सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं. बैंक परिसर में सशस्त्र गार्ड की उपस्थिति अनिवार्य रहे. एटीएम बूथों पर 24 घंटे सुरक्षा गार्ड की तैनाती सुनिश्चित की जाए. बैंक के प्रवेश द्वारों पर मेटल डिटेक्टर और बैग स्कैनर जैसे आधुनिक सुरक्षा उपकरण लगाए जाएं. बैंक और एटीएम में सायरन एवं अलार्म सिस्टम अनिवार्य रूप से क्रियाशील स्थिति में रहें. बैंक स्टाफ को समय-समय पर सुरक्षा जागरूकता प्रशिक्षण दिया जाए ताकि वे किसी भी आपात स्थिति में तुरंत प्रतिक्रिया कर सकें. बैंक खाताधारकों को समय-समय पर साइबर सुरक्षा एवं धोखाधड़ी से बचाव संबंधी जानकारी उपलब्ध कराई जाए. बैंक से नकदी ले जाने एवं जमा करने की प्रक्रिया के दौरान सुरक्षा मानकों का कड़ाई से पालन किया जाए.

बैठक में शामिल अधिकारी एवं बैंक प्रबंधक

डीएसपी मुख्यालय अमन मिश्रा, थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक कन्हैया सिंह बघेल, लीड बैंक प्रबंधक, शहर के समस्त बैंक शाखाओं के प्रबंधक. बैठक के अंत में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने सभी बैंक प्रबंधकों को चेतावनी देते हुए कहा कि सुरक्षा मानकों में किसी भी प्रकार की लापरवाही पाए जाने पर संबंधित शाखा प्रबंधक को उत्तरदायी माना जाएगा.

पुलिस की अपील

जिला पुलिस आम नागरिकों से अपील करती है कि एटीएम कार्ड का पिन या ओटीपी किसी के साथ साझा न करें. एटीएम या बैंक परिसर में किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस या बैंक सुरक्षा गार्ड को दें. बड़ी राशि का लेन-देन करते समय बैंक से सुरक्षा सहायता लेने में हिचकिचाएँ नहीं.

Advertisements
Advertisement