Vayam Bharat

संसद भवन में ‘चाय पर चर्चा’, पीएम मोदी से मिले राहुल गांधी, रक्षा मंत्री से पूछा यूक्रेन का हाल

लोकसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई है. कार्यवाही स्थगित होने से पहले स्पीकर ओम बिरला ने सदन में मॉनसून सत्र के दौरान हुए कामकाज का लेखाजोखा रखा. उन्होंने सदन से पारित विधेयकों के साथ ही निजी संकल्प पर हुई चर्चा का भी जिक्र किया. स्पीकर ने कहा कि इस सत्र के दौरान प्रोडक्टिविटी 136 परसेंट रही.

Advertisement

सत्र स्थगित होने के बाद अनौपचारिक चाय बैठक में पीएम मोदी और राहुल गांधी ने एक-दूसरे का अभिवादन किया और गर्मजोशी से नमस्ते की. राहुल गांधी ने राजनाथ सिंह से यूक्रेन की स्थिति के बारे में पूछा, जिस पर रक्षा मंत्री ने कहा कि भारत इस पर कड़ी नजर रख रहा है.

अनौपचारिक बैठक में पक्ष और विपक्ष दोनों शामिल

अनौपचारिक बैठक की तस्वीर में पीएम मोदी, ओम बिरला, अमित शाह, राजनाथ सिंह, राहुल गांधी, किरेन रिजिजू, पीयूष गोयल और चिराग पासवान बैठे नजर आ रहे हैं. भाजपा सांसदों ने शुक्रवार को विपक्षी दलों की आलोचना करते हुए कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यक समुदायों की स्थिति पर उनकी चुप्पी दुर्भाग्यपूर्ण है.

अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी पर लगाया आरोप

लोकसभा के शून्यकाल के दौरान भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर यह आरोप लगाया कि उन्होंने बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के बारे में कुछ नहीं कहा है. उन्होंने कहा, ‘जब बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने कार्यभार संभाला, तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें बधाई दी, लेकिन साथ ही उन्होंने उनसे अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कहा.’

ठाकुर ने कहा, ‘यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि विपक्ष के नेता ने अंतरिम सरकार (बांग्लादेश की) को बधाई दी, लेकिन हिंदुओं और अल्पसंख्यकों की सुरक्षा का जिक्र नहीं किया. क्या मजबूरी थी? आपने गाजा के बारे में बात की, लेकिन बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के बारे में नहीं.’

लोकसभा में पेश किए गए कई बिल

संसद के मॉनसून सत्र का शुक्रवार को 15वां दिन था. 15वें दिन बैंकिंग से संबंधित कानूनों में संशोधन के लिए बिल लोकसभा में पेश किया गया. लोकसभा में रेलवे (संशोधन) विधेयक 2024, द कैरिज ऑफ गुड्स बाई सी बिल 2024 और द बिल्स ऑफ लैडिंग बिल 2024 भी शुक्रवार को पेश किए गए.

Advertisements