उत्तर प्रदेश के शामली जिले में भीख मांगने को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है. यहां एक मुस्लिम युवक पर आरोप है कि उसने हिंदू भेष में भगवा चोला पहनकर और खुद को सोनू उपाध्याय बताकर भीख मांगी.
मामला तब सामने आया जब युवक से पूछताछ में उसने अपना नाम सोनू, पिता का नाम रोहित और गांव बैदखेड़ी बताया. पर जब सत्यापन के लिए राशन कार्ड की लिस्ट चेक की गई तो उसका असली नाम शहजाद निकला. जांच में पता चला कि वह थानाभवन का निवासी है और बैदखेड़ी वाले का दामाद है.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
भगवा चोला पहनकर भीख मांग रहा था मुस्लिस युवक
इस घटना पर संत यशवीर महाराज ने नाराजगी जताते हुए कहा कि कुछ लोग हिंदू धर्म का भेष बनाकर रेकी करते हैं और फिर गंभीर घटनाओं को अंजाम देते हैं. उन्होंने पुलिस से मांग की है कि ऐसे स्कैम को रोकने के लिए सख्त कार्रवाई की जाए.
समाजसेवी कालू खान ने भी बयान दिया कि धर्म छिपाकर भीख मांगना गलत है. उन्होंने कहा कि हर शख्स को अपने असली धर्म के साथ रहकर ही काम करना चाहिए.
स्थानीय लोगों ने गैंग के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की
इस मामले को लेकर एसपी शामली संतोष कुमार ने बताया कि यह मामला संज्ञान में आया है और उन्होंने झिंझाना थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार शर्मा को तत्काल जांच के आदेश दिए हैं. स्थानीय लोग अब प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि भीख मांगने के इस स्कैम पर कठोर कार्रवाई की जाए ताकि समाज में किसी तरह की धार्मिक गड़बड़ी ना हो.