बरेली : जिले में नेग लेने के लिए शातिर पुरुषों ने किन्नर का भेष धारण कर लिया और उगाही करने लगे ऐसा ही कुछ कहना है किन्नर सनम का. बारादरी के जगतपुर गोटिया निवासी सनम किन्नर ने एसएसपी से मामले की शिकायत कर इन लोगों का मेडिकल परीक्षण कराने की मांग की है.
सनम के मुताबिक वह अपने गुरु नवाब उर्फ मुन्नी की देखभाल करती थी. खुश होकर उसने अपना इलाका सनम को दे दिया. मुन्नी की हत्या के बाद सनम नेग लेने लगी. रिठौरा निवासी दो युवक मुन्नी के जानवरों को देख रेख करते थे आरोप है कि नेग को लेकर रिठौरा निवासी युवक परेशान करते हैं दोनों युवक किन्नर बनकर सनम के क्षेत्र में उगाही करते हैं जबकि दोनों ही अपनी पति-पत्नी और बच्चों के साथ रहते हैं.
सनम के विरोध करने पर हत्या की धमकी देते हैं आरोप है कि यह लोग पहले भी सुनीता उर्फ रामचंद्र किन्नर की हत्या में जेल जा चुके हैं. दोनों युवक साढ़े चौदह लाख रुपए में एक किन्नर को खरीद कर लाए हैं उस किन्नर के भी पत्नी और बच्चे हैं तीनों मिलकर सनम का इलाका हथियाना के लिए बदमाशी कर रहे हैं.डर के कारण उसे पलायन करना पड़ा. सनम ने एसएसपी से शिकायत कर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.