श्रावस्ती: यूपी के श्रावस्ती जिले में एक शिक्षक के द्वारा छात्राओं को अश्लील फिल्में दिखाने का मामला सामने आया है. मामला प्रकाश में आने के बाद उसे निलंबित कर दिया है.
छात्राओं को ब्लू फिल्म दिखाने के आरोप में प्राथमिक विद्यालय संतलिया के सहायक शिक्षक प्रभाकर श्रीवास्तव को सोमवार को निलंबित कर दिया गया. वहीं, सिरसिया पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा.
आरोप है कि सहायक शिक्षक ने पहले पांच मार्च को विद्यालय की एक छात्रा को कक्षा कक्ष में अकेले बुलाकर ब्लू फिल्म दिखाई. छात्रा ने परिजनों से शिकायत की. तब शिक्षक ने माफी मांगकर किसी तरह से मामले को सुलझाया. 12 मार्च को फिर उसने दूसरी छात्रा को ब्लू फिल्म दिखाई.
सोमवार को परिजनों के विरोध के बाद बीएसए ने बीईओ गिलौला के नेतृत्व में टीम गठित कर जांच कराई तो आरोप प्रथम दृष्टया सही मिले. इस पर सहायक शिक्षक प्रभाकर श्रीवास्तव को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए बीईओ गिलौला अखिलेश कुमार को जांच अधिकारी नामित कर दिया.
वहीं, सिरसिया पुलिस ने दोनों छात्राओं के परिजनों की तहरीर पर पॉक्सो व आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
सही पाया गया है मामला
जांच में प्रथम दृष्टया बच्चों के साथ दुर्व्यवहार व छेड़खानी का आरोप सही पाया गया है. तत्काल प्रभाव से सहायक शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है.- अजय कुमार, बीएसए श्रावस्ती
केस हुआ दर्ज
अभिभावकों की तहरीर पर सहायक शिक्षक के विरुद्ध केस दर्ज कर जांच कराई जा रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.- घनश्याम चौरसिया, एसपी श्रावस्ती