रायपुर के खम्हारडीह इलाके में कार पार्किंग को लेकर कांग्रेस नेताओं और एक निजी रेस्टोरेंट संचालक के बीच विवाद हो गया। देखते ही देखते बात इतनी बढ़ गई कि दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई। इस झड़प में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपा बग्गा के बेटे प्रियेश बग्गा गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर FIR दर्ज की है।
हालांकि, एक पक्ष के युवकों का कहना है कि उन्हें घसीट-घसीटकर मारा, उनका सिर फोड़ दिया गया। लेकिन दूसरे पक्ष के खिलाफ कोई सख्त एक्शन नहीं लिया गया।
इस पूरी घटना का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है, जिसमें साफ दिखाई देता है कि रेस्टोरेंट संचालक सनी रिजवानी पर प्रियेश बग्गा, कांग्रेस प्रवक्ता सार्थक शर्मा, टंडन डेयरी के संचालक मोलू टंडन और उनके दोस्त राजीव के साथ कहासुनी के दौरान हमला कर देते हैं। यह विवाद कार पार्किंग को लेकर शुरू हुआ था।
रेस्टोरेंट संचालक ने स्टाफ के साथ मिलकर पीटा
हमले के दौरान, रेस्टोरेंट में मौजूद गार्ड कुछ स्टाफ सदस्यों के साथ मौके पर पहुंचता है। इसी बीच हुई मारपीट में प्रियेश बग्गा के सिर में गंभीर चोट लगती है, जिससे उनका सिर फट जाता है। हमले के दौरान उनके अन्य साथी मौके से फरार हो जाते हैं। घटना से नाराज़ रेस्टोरेंट संचालक हमलावरों की कार पर लाठी से वार कर शीशा तोड़ देता है।
अस्पताल में भर्ती राजीव और प्रियेश ने बताया कि उन पर डंडों, बल्लों और धारदार हथियारों से हमला किया गया। दोनों को विद्या अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है और इलाज जारी है।
घटना की सूचना मिलते ही खम्हारडीह पुलिस मौके पर पहुंची। इस मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों की तरफ से मिली शिकायत पर FIR दर्ज किया है।