Vayam Bharat

देशी शराब की अवैध बिक्री , अधिवक्ता और विधायक प्रतिनिधि में नोक झोंक ।*

चंदौली : जनपद के डीडीयू नगर तहसील की है जहां में आज उस समय माहौल गरमा गया जब स्थानीय विधायक के प्रतिनिधि संजय कनौजिया और अधिवक्ताओं के बीच विवाद नोक झोंक हो गया.

Advertisement

अधिवक्ता अभिषेक कुमार गौतम ने बताया कि मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के काली महल स्थित देसी शराब के ठेके पर निर्धारित समय के बाद अवैध शराब की बिक्री जारी है, जिसकी उन्होंने पूर्व में शिकायत की थी. जानकारी के लिए बता दे कि हाल ही में एक वायरल वीडियो में शिकायतकर्ता अधिवक्ता ने इस अवैध शराब बिक्री को स्थानीय विधायक से जोड़ा था, जिससे विधायक प्रतिनिधि संजय कनौजिया नाराज हो गए और उनके खिलाफ फर्जी एफआईआर दर्ज करा दी.

आज जब विधायक प्रतिनिधि किसी कार्य के सिलसिले में डीडीयू नगर तहसील पहुंचे, तब अधिवक्ताओं के साथ उनका नोक झोंक हो गया. सूचना मिलने पर अली नगर थाना अध्यक्ष विनोद मिश्रा और मुगलसराय कोतवाल विजय बहादुर मौके पर पहुंचे और स्थिति को शांत कराया.

मीडिया को दिए गए बयान में अधिवक्ता ने कहा कि विधायक प्रतिनिधि ने उनके खिलाफ फर्जी मुकदमा दर्ज कराया है, जिस पर सभी अधिवक्ता साथी आक्रोश है.

इस मौके पर सत्या एडवोकेट महामंत्री, कार्तिक सिंह अध्यक्ष, एडवोकेट अरुण सिंह, मनोज सिंह ,स्वामीनाथ पाठक पूर्व अध्यक्ष संजय सिंह गुड्डू ,पूर्व अध्यक्ष चंदन तिवारी, फिरोज अहमद, विजय एडवोकेट ,संतोष यादव एडवोकेट

Advertisements