दौसा: तहसीलदार और वकीलों के विवाद ने पकड़ा तूल, राजस्व कार्मिकों का अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार…फरियादी हो रहे परेशान

दौसा: जिले के लालसोट में तहसीलदार और वकीलों के बीच हुए विवाद ने विकराल रूप धारण कर लिया है. वहीं दोनों ही पक्ष एक दूसरे के आमने सामने खड़े हो गए हैं. तहसीलदार के पक्ष में राजस्थान राजस्व सेवा परिषद, राजस्थान पटवार संघ खुलकर सामने आ गए हैं और कार्य का बहिष्कार कर दौसा जिला कलेक्ट्रेट पर धरना शुरू कर दिया है.

वहीं बार एसोसिएशन के द्वारा भी कार्य का बहिष्कार कर तहसीलदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर अड़े हुए हैं ऐसे में दोनों पक्ष के द्वारा अड़े  रहने की वजह से फरियादी दोनों ही जगह परेशान हो रहे हैं. लोगों के मूल निवास जाति प्रमाण पत्र सहित अन्य दस्तावेज अटक गए हैं. तो वहीं न्यायालय में भी फरियादियों को न्याय नहीं मिल रहा है. क्योंकि एडवोकेट उनकी पैरवी नहीं कर रहे और कार्य का बहिष्कार कर रखा है.

ऐसे में अब यह लड़ाई कहां जाकर रुकेगी यह कहना अभी जल्दबाजी होगी. वही राजस्थान पटवार संघ  के बैनर तले दौसा जिला कलेक्ट्रेट पर पटवारी, गिरदावर, नायब तहसीलदार और तहसीलदारों के द्वारा प्रदेश भरसे आकर कलेक्ट्रेट पर धरना दिया और जमकर नारेबाजी की.  उनकी मांग है कि तहसीलदार अमितेश मीणा के साथ अभद्रता करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए.

जब तक गिरफ्तार नहीं किया जाएगा तब तक हमारा विरोध प्रदर्शन धरना जारी रहेगा. जिला कलेक्ट्रेट पर आज पहले पटवारी, गिरदावर, नायब तहसीलदार, तहसीलदारों ने धरना दिया और फिर उसके बाद कलेक्ट्रेट पर विरोध प्रदर्शन कर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया.

 

Advertisements
Advertisement