रीवा में बस संचालन को लेकर दो ऑपरेटरों में विवाद, मारपीट तक पहुंचा मामला

रीवा जिले में सोमवार को दो बस ऑपरेटरों के बीच बस संचालन के समय को लेकर विवाद हो गया. एक बस ऑपरेटर के पास डेली रोड परमिट था, जबकि दूसरे के पास मेला और बारात संचालन का परमिट था. दोनों के बीच पिछले एक महीने से सवारियां भरने को लेकर विवाद चल रहा था, जो सोमवार को मारपीट तक पहुंच गया.

Advertisement

 

पुलिस थाने ले जाकर की पूछताछ

पुलिस ने इस मामले में डेली रोड सर्विस के मैनेजर को थाने ले जाकर पूछताछ की.इस कार्रवाई पर महिला बस संचालक ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए. उनका कहना है कि राजीव मिश्रा, जो मेला परमिट पर बस चला रहे हैं, हर दिन उनकी बस के आगे अपनी बस खड़ी कर सवारियां भर लेते हैं, जिससे उनकी बस को यात्री नहीं मिल पाते.

महिला संचालक का आरोप है कि इस मामले की शिकायत उन्होंने पुलिस महानिरीक्षक और स्थानीय थाना पुलिस से की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. उन्होंने पुलिस पर दूसरे बस ऑपरेटर का पक्ष लेने और उचित कार्रवाई न करने का आरोप लगाया.

 

महिला संचालक संजना का बयान

महिला बस संचालक ने बताया कि हमारी बसें नियमित रूट परमिट पर चलती हैं, लेकिन राजीव मिश्रा बारात परमिट लेकर हमारी बस के आगे अपनी बस लगा देते हैं. मैं पिछले एक महीने से लगातार थाना आ रही हूं, लेकिन पुलिस हमारी सुनवाई करने को तैयार नहीं है. उनकी बस हर दिन अवैध रूप से रूट पर लगाई जा रही है, और जब हम इसका विरोध करते हैं तो विवाद खड़ा हो जाता है.”

 

Advertisements