रतलाम के गांव में फोटो खींचने की बात पर दो पक्षों में विवाद, गुमटी में लगाई आग… पुलिस फोर्स तैनात

रललाम। उज्जैन जिले के ग्राम कमठाना में रतलाम जिले के ग्राम कमेड़ निवासी एक व्यक्ति द्वारा एक डंपर का फोटो खींचने की बात को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया और मारपीट की गई।

Advertisement

इसकी खबर फैलने पर बिलपांक थाना क्षेत्र के ग्राम कमेड़ में विवाद हो गया और भीड़ जमा हो गई। इस दौरान फोटो खींचने वाले की गुमटी में आग लगा दी गई। सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारी फोर्स लेकर गांव पहुंचे और स्थिति पर नियंत्रण किया। गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है।

यह है पूरा घटनाक्रम

पुलिस के अनुसार सोमवार सुबह लालसिंह निवासी ग्राम धनेसरा उज्जैन जिले के ग्राम कमठाना क्षेत्र से डंपर लेकर जा रहा था। तभी वली मोहम्मद निवासी ग्राम कमेड़ ने उसके डंपर का फोटो खींच लिया। इसे लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया। इस दौरान उनके बीच मारपीट भी हुई।

लालसिंह का कहना है कि उसे चाकू मारा गया है। खबर फैलने पर कई लोग ग्राम कमेड़ में एकत्र हो गए और वली मोहम्मद की गुमटी में आग लगा दी। इससे माहौल बिगड़ने लगा तथा दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए।

शांति बनाए रखने की अपील की

उधर, घायल लालसिंह को अस्पताल भिजवाया गया है। सूचना मिलने पर एसपी अमित कुमार, एएसपी राकेश खाखा, एडीएम शालिनी श्रीवास्तव, एसडीओपी किशोर पाटनवाला, बिलपांक थाना प्रभारी अय्यूब खान आदि पुलिस बल लेकर गांव पहुंचे तथा लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की।

बैरिकेड्स लगाकर पुलिस बल तैनात किया

वहीं रतलाम से बड़ी संख्या में पुलिस बल ग्राम कमेड़ भेजा गया है। गांव में जगह-जगह बैरिकेड्स लगाकर पुलिस बल तैनात किया गया है। गांव के आने-जाने वाले रास्तों पर भी पुलिस नजर रख रही है।

फोटो खींचने की बात पर हुआ विवाद

बिलपांक थाना प्रभारी अय्यूब खान ने बताया कि दो पक्षों में फोटो खींचने की बात को लेकर विवाद हुआ है। घटना की जानकारी लेकर कार्रवाई की जा रही है। फिलहाल गांव में शांति है, स्थिति पर नजर रखी जा रही है।

Advertisements