कुत्ते से बाइक टकराने पर दो गांवों में विवाद:मुंगेली में पुलिस ने दोनों पक्षों पर केस दर्ज किया

मुंगेली जिले के लोरमी विकासखंड में एक कुत्ते से मोटरसाइकिल टकराने की घटना ने दो गांवों के बीच तनाव पैदा कर दिया। घटना ग्राम साल्हेघोरी में हुई, जहां ग्राम मनकी का एक युवक मोटरसाइकिल से खाम्ही जा रहा था।

मोटरसाइकिल की कुत्ते से टक्कर के बाद कुत्ते के मालिक और युवक के बीच विवाद शुरू हो गया। स्थिति को गंभीर होते देख कलेक्टर कुन्दन कुमार ने तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए। पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज किया।

विवाद सुलझाने शांति समिति की बैठक बुलाई

तहसीलदार शेखर पटेल के अनुसार, विवाद को शांतिपूर्ण तरीके से सुलझाने के लिए शांति समिति की बैठक बुलाई गई। बैठक में दोनों पक्षों को समझाइश दी गई और शांति बनाए रखने की अपील की गई।

स्थिति पर नजर रखने के लिए लोरमी के एसडीएम मयानंद चंद्रा और एसडीओपी नवनीत पाटिल मौके पर उपस्थित रहे। प्रशासन की टीम भी घटनास्थल पर पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई में जुटी रही।

 

Advertisements
Advertisement