जन्माष्टमी विसर्जन में विवाद! अगले दिन घर में घुसकर हमला, 11 आरोपी धराए

 

सूरजपुर : थाना रामानुजनगर पुलिस ने ग्राम रामेश्वरम् में हुए मारपीट और बलवा के मामले में तेजी से कार्रवाई करते हुए 11 आरोपियों को पकड़ा है, जिनमें 3 विधि विरुद्ध संघर्षरत नाबालिग भी शामिल हैं.

 

ग्राम रामेश्वरम् निवासी जवाहिर लाल ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 20 अगस्त 2025 को गांव में जन्माष्टमी पूजा के उपरांत मूर्ति विसर्जन के दौरान डीजे पर नाच-गाने के समय दीपक दास और मिलन दास के साथ विवाद हुआ था.अगले दिन यानी 21 अगस्त को दीपक दास और उसके साथियों ने एक राय होकर उसके घर में घुसकर मारपीट की.इस घटना के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ बलवा का अपराध दर्ज किया.

 

जांच के दौरान पुलिस ने 23 अगस्त को दबिश देकर आरोपी दीपक दास उर्फ बंटी बाबा, राजेश साहू, प्रीतिशंकर उर्फ हिमांशु उर्फ गौरीशंकर, अनुज साहू उर्फ राजू, लवकेश पण्डो, सूरज टोप्पो, पीकेश कुमार, नरेन्द्र मिर्रे और 3 नाबालिग लड़कों को पकड़ा.पूछताछ में सभी ने अपराध स्वीकार कर लिया। पुलिस ने 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया और 3 नाबालिगों को विधि अनुसार किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया.

 

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी राजेन्द्र साहू, एएसआई मनोज पोर्ते, प्रधान आरक्षक निमेश शर्मा, आरक्षक विजय राजवाड़े, मितेश मिश्रा, राजकुमार नायक और अमलेश्वर कुमार की सक्रिय भूमिका रही.

Advertisements
Advertisement