सहारनपुर प्रिंसिपल पद के लिए विवाद: धरने पर बैठी टीचर बोली- मैनेजमेंट ने सीनियरिटी के हिसाब से नहीं दिया चार्ज, DIOS को सौंपा ज्ञापन

Uttar Pradesh: सहारनपुर के एचएवी इंटर कॉलेज में कार्यवाहक प्रधानाचार्य पद को लेकर बड़ा विवाद सामने आया है. कॉलेज की वरिष्ठ प्रवक्ता प्रोफेसर अंजू रानी ने प्रधानाचार्य का चार्ज जूनियर को सौंपे जाने पर कड़ा एतराज जताते हुए कॉलेज में ही धरना शुरू कर दिया है. उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी वरिष्ठता को दरकिनार कर नियमों के विरुद्ध निर्णय लिया गया है, जिससे उनका आत्मसम्मान आहत हुआ है.

Advertisement

मैं कॉलेज की सबसे वरिष्ठ प्रवक्ता हूं, फिर भी मुझे नजरअंदाज कर दिया गया- प्रोफेसर अंजू रानी 

प्रोफेसर अंजू रानी ने जिला विद्यालय निरीक्षक (DIOS) को एक प्रार्थना पत्र भेजकर पूरे मामले की जांच कर उचित कार्यवाही की मांग की है. उन्होंने पत्र में लिखा है कि कॉलेज की पूर्व प्रधानाचार्य मीनाक्षी 30 अप्रैल 2025 को सेवानिवृत्त हो गईं थीं. ऐसे में वरिष्ठ शिक्षिका होने के नाते कार्यवाहक प्रधानाचार्य का कार्यभार स्वाभाविक रूप से उन्हें सौंपा जाना चाहिए था. हालांकि, कॉलेज प्रबंधन ने यह जिम्मेदारी जूनियर शिक्षक संजय शर्मा को दे दी, जिसे लेकर प्रोफेसर अंजू रानी ने नाराजगी जताई है. उन्होंने कहा कि उनकी सेवा पुस्तिका में कोई प्रतिकूल प्रविष्टि नहीं है और वे हमेशा पूर्ण निष्ठा और ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करती रही हैं. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि नियमों की अनदेखी करते हुए यह निर्णय लिया गया है, जो न केवल अनुचित है, बल्कि सीनियर कर्मचारियों के मनोबल को भी प्रभावित करता है. धरने के दौरान उन्होंने कहा, “मैं कॉलेज की सबसे वरिष्ठ प्रवक्ता हूं, फिर भी मुझे नजरअंदाज कर दिया गया। यह मेरे आत्मसम्मान के खिलाफ है.”प्रोफेसर अंजू रानी ने मांग की है कि मामले की निष्पक्ष जांच कर उन्हें कार्यवाहक प्रधानाचार्य का कार्यभार सौंपा जाए.

फिलहाल कॉलेज में शिक्षकों और छात्रों के बीच भी इस मुद्दे को लेकर चर्चा का माहौल बना हुआ है, वहीं कार्यवाहक प्रिंसिपल संजय शर्मा कहना है कि, मैनेजमेंट ने उन्हें जो जिम्मेदारी दी है. उनके आदेश का पालन कर रहा हूं। जो भी आदेश मैनजमेंट का है, उसका पालन होगा.

Advertisements