उत्तर प्रदेश : इटावा में रुपए को लेकर एक एक विवाद इस कदर बढ़ गया कि एक शख्स ने दूसरे शख्स की हत्या कर दी. इस हत्या के मामले को पुलिस के द्वारा गंभीरता के साथ लिया गया और आरोपी को कुछ दिनों में गिरफ्तार कर लिया गया.
अपराधिक सूचना पर पकड़ा गया हत्यारोपी
इटावा जिले के सैफई में 24 सितंबर 2024 को यशवीर सिंह नाम के व्यक्ति की हत्या कर दी गई. इस मामले में 25 सितंबर 2024 को सैफई थाने में मृतक के मंजेश के द्वारा थाने में एक प्रार्थना पत्र दिया गया था जिसमें बताया गया था.उसके पिता खेत में काम करने के लिए गए थे तभी उनकी किसी अज्ञात व्यक्ति ने हत्या कर दी.
हत्या के आरोपी को पकड़ने के लिए एसएसपी के आदेश के बाद टीम को गठित कर दिया गया.पुलिस को 30 सितंबर 2024 को आपराधिक सूचना मिलती है कि यसवीर सिंह की हत्या में आरोपी अभयराम के ट्यूबवेल पर बैठा है.जिसके पुलिस मौके पर पहुंचती है और आरोपी को गिरफ्तार करने का काम करती है पकड़ा गया आरोपी अपना नाम भूपेंद्र नाथ बताता है.
रुपए को लेकर की गई थी हत्या
पकड़े गये अभियुक्त से पुलिस टीम द्वारा पूछताछ की गयी तो उसके द्वारा बताया गया कि दिनांक 24.09.2024 को समय करीब 08.00 बजे शाम को मैं यशवीर के पास गया था और हम दोनों ने भाँग पी थी उसके बाद मैंने यशवीर सिंह को बताया कि मेरे पिता बीमार हैं जिनका इलाज चल रहा है मुझे पैसों की जरूरत है मुझे 10,000/- रूपये दे दो .
इसी पर हम दोनों में विवाद हो गया और यशवीर ने मुझे डण्डा मार दिया और मारपीट करने लगा जिस पर मैने लोहे का पाइप उसके सिर पर मार दिया उसके बाद मैंने यशवीर के सिर पर तमन्चे से गोली मारकर उसकी हत्या कर दी थी.
वहीं अभियुक्त की निशादेही के आधार पर 01 तमन्चा 315 बोर, 01 खोखा कारतूस एवं 01 लोहे का पाइप को रेलवे लाइन के पास से बरामद किया गया.