रायपुर में कचरे को लेकर बढ़ा विवाद, लड़कों ने चाकू-लाठी से किया हमला, 12 लोग गिरफ्तार

रायपुर। खम्हारडीह थाना क्षेत्र में कचरे को लेकर शुरू हुआ विवाद हिंसक झड़प में बदल गया। मामूली कहासुनी के बाद कुछ ही देर में भीड़ जुटी और देखते ही देखते प्रार्थी के घर में घुसकर लाठी, डंडे, पाइप और चाकू से हमला कर दिया गया।

।मामले में पुलिस ने अब तक शेख जावेद (भावना नगर), मोहसिन खान उर्फ मोंटू (राजातालाब), मुश्ताक अली उर्फ चिंटू (गुलशन अपार्टमेंट) समेत कुल 12 आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

कचरे को लेकर हो गया झगड़ा

वारदात सात जुलाई की रात लगभग 11 बजे की है। जयश्री विहार, पंडरी निवासी राकेश चंद्र तिवारी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनके घर के सामने रहने वाला संजय चौधरी रोजाना खाने का जूठा और कचरा चौक में फेंकता था। मना करने पर संजय ने गालियां दीं और फिर विवाद बढ़गया।

Advertisements
Advertisement