Left Banner
Right Banner

रायपुर में ठेला हटाने को लेकर विवाद, हिस्ट्रीशीटर ने दोस्तों संग मिलकर बेसबॉल-बैट से पीटा रायपुर2 घंटे पहले

रायपुर के रेलवे पार्किंग ठेकेदार को हिस्ट्रीशीटर समेत 3 लोगों ने चाकू, लाठी और हॉकी स्टिक से पीटा है। तीनों लोगों ने मिलकर ठेकेदार को घसीट-घसीटकर मारा है। वारदात CCTV कैमरे में कैद हो गई है। वारदात में मुख्य आरोपी गंज इलाके का हिस्ट्रीशीटर है।

वीडियो में दिख रहा है कि युवक पार्किंग ठेकेदार से पुरानी बात को लेकर बहसबाजी कर रहा है। इसी बीच वह भड़क जाता है। ठेकेदार को गाली-गलौज करता है। इसके बाद कॉलर पकड़कर धक्का मारता है। ठेकेदार के गिरते ही तीनों आरोपी पीटना शुरू कर देते हैं।

जानिए क्या है पूरा मामला ?

दरअसल, शनिवार दोपहर गंज इलाके का हिस्ट्रीशीटर मोहम्मद हुसैन पार्किंग में आया। इस दौरान पार्किंग ठेकेदार रवि आहूजा से ठेला हटवाने को लेकर बहस करने लगा। रवि ने इस दौरान हिस्ट्रीशीटर मोहम्मद हुसैन को बहसबाजी और गाली-गलौज करने से मना किया।

इससे गुस्साए मोहम्मद हुसैन ने अपने दोस्तों के साथ ठेकेदार को पीटना शुरू कर दिया। पार्किंग ठेकेदार के साथ ही स्टाफ के लोगों से भी मारपीट की। चाकू और बेसबॉल बैट से हमला करने से रवि के जांघ और हाथ में चोंटे आई हैं। मामले में जीआरपी पुलिस आगे की जांच कर रही है।

दूसरा केस- जानलेवा हमला करने वाले 5 गिरफ्तार

विधानसभा थाना इलाके में आपसी विवाद के बाद रोशन यादव नाम के युवक पर चाकू से 5 आरोपियों ने हमला किया। इस हमले में रोशन गंभीर रूप से घायल हो गया। इस मामले में पुलिस ने हाफ मर्डर का केस दर्ज कर खोमन गेण्ड्रे, लखन मिरी, शरीफ खान, हीरादास गेण्ड्रे और रितेश बंजारे उर्फ कोकई को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल चाकू भी जब्त किया है।

Advertisements
Advertisement