300 रुपये को लेकर हुआ विवाद, ब्यूटी पार्लर में जमकर हुई मारपीट

मेरठ के नौचंदी थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर इलाके में स्थित एक ब्यूटी पार्लर में हुई मारपीट की घटना के चलते चर्चा में है. शुक्रवार को खरबंदा मेकअप स्टूडियो में हेयर वॉश के ₹300 को लेकर महिला ग्राहक और पार्लर स्टाफ के बीच कहासुनी हो गई. महिला का आरोप है कि उसकी मर्जी के मुताबिक काम नहीं हुआ और स्टाफ ने उससे अभद्रता की.

इस बात पर गुस्साई महिला ने अपने परिजनों और रिश्तेदारों को फोन कर बुला लिया. कुछ ही देर में आधा दर्जन से ज्यादा लोग गाड़ियों में सवार होकर पार्लर पहुंचे. सभी ने पीले कपड़े पहने हुए थे. इन लोगों ने पार्लर संचालक आशु खरबंदा पर हमला कर दिया. पिटाई की यह घटना पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई.

संचालक को बचाने आईं पार्लर की अन्य महिलाएं भी हमले का शिकार हो हुईं. इस दौरान हमलावरों ने महिलाओं को भी मारा-पीटा और फिर वहां से फरार हो गए. पूरी घटना पार्लर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

घटना की सूचना पुलिस को दी गई, मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को अपने कब्जे में ले लिया. इस मामले पर एसपी सिटी आयुष विक्रम ने बताया कि एक वीडियो वायरल हुआ है. जिसमें दो पक्ष आपस में मारपीट करते हुए नजर आ रहे हैं. यह घटना थाना नौचंदी के शास्त्री नगर की है. एक मेकअप स्टूडियो में दो पक्षों में मारपीट हुई. पुलिस को दोनों ही पक्षों से तहरीर प्राप्त हुई है सीसीटीवी फुटेज और तहरीर के आधार पर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.

Advertisements
Advertisement