मध्य प्रदेश के जबलपुर के हनुमानताल थाना क्षेत्र के आजाद नगर मोहरिया मोहल्ले में शनिवार सुबह एक बेहद हैरान कर देने वाली घटना सामने आई. जहां मोबाइल चार्जिंग के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हो गई. बात इतनी बढ़ी कि एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर मिर्ची डालकर हमला कर दिया. वहीं दूसरे पक्ष ने भी बचाव में चाकू से हमला बोल दिया. इस खूनी झड़प में दोनों तरफ से कुल 7 लोग घायल हो गए. जिनमें एक युवती भी है. युवती की हालत गंभीर बताई जा रही है. वही घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
हनुमानताल थाना प्रभारी धीरज राज ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि कल देर शाम मोहरिया निवासी अरमान नामक युवक ने अपने पड़ोसी मोहम्मद अकबर के घर जाकर मोबाइल चार्ज में लगाया था. आज सुबह जब अरमान मोबाइल लेने पहुंचा तो मोबाइल नीचे पड़ा हुआ था और वह टूट गया था. जिस पर अरमान भड़क गया और वाद विवाद होने लगा. जहां अरमान ने आसाब हुसैन और उसके परिजनों के साथ गाली-गलौच शुरू कर दी. तभी वाद विवाद के दौरान अरमान के परिजन भी मौके पर आ गए और अरमान ने आसाब के ऊपर मिर्ची डालते हुए चाकू से हमला कर दिया.
विक्टोरिया हॉस्पिटल में चल रहा इलाज
इसके बाद अरमान अपने भाइयों सलमान, हलीम, और कुछ अन्य परिजनों के साथ मोहम्मद अकबर के घर में घुस गया. आरोप है कि अरमान और सलमान ने पहले मिर्ची पाउडर आसाब, रुकसाना, सौहेल, मो. अकबर और दो बच्चों की आंखों में डाला और इसके बाद चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. तभी बचाव में आसाब ने भी अरमान और उसके परिजनों पर चाकू से हमला किया. हमला इतना बर्बर था कि पूरा घर खून से सन गया. घायलों को तुरंत विक्टोरिया अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां एक की हालत गंभीर बताई जा रही है.
दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज
वहीं घटना की सूचना मिलते ही हनुमानताल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को नियंत्रण में लिया. दोनों पक्षों की शिकायत पर एक-दूसरे के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. अरमान के परिजन अलीम की रिपोर्ट पर आसाब व दो अन्य पर मामला दर्ज किया गया है, वहीं मोहम्मद अकबर की रिपोर्ट पर अरमान, सलमान और हलीम के खिलाफ भी उन्हीं धाराओं में कार्रवाई की गई है. पुलिस जांच में सामने आया कि दोनों ही पक्षों में कुछ आरोपी पहले से ही आपराधिक प्रवृत्ति के हैं. थाने में उनके खिलाफ पहले भी मारपीट व अभद्रता के प्रकरण दर्ज हैं, जिससे साफ है कि आपसी तनाव पहले से चला आ रहा था और मोबाइल चार्जिंग का विवाद सिर्फ एक बहाना बन गया.
हनुमानताल थाना प्रभारी धीरज राज ने बताया कि यह घटना बेहद निंदनीय है. पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर ली है और कुछ को हिरासत में लिया जा चुका है. जल्द ही सभी की गिरफ्तारी की जाएगी. मोहल्ले में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है ताकि शांति व्यवस्था बनी रहे.