छत्तीसगढ़ के भिलाई से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। नेवई थाना क्षेत्र के एचएससीएल कॉलोनी स्थित एक स्कूल परिसर में देर रात जन्मदिन की पार्टी के दौरान हुआ मामूली विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया। पांच युवकों ने मिलकर 22 वर्षीय रोहन कुमार ठाकुर उर्फ मंकी पर ईंट और पत्थर से बेरहमी से हमला कर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने तीन आरोपितों को हिरासत में ले लिया है, जबकि दो अभी फरार हैं।
जानकारी के अनुसार, सोमवार देर रात करीब साढ़े 11 बजे कुछ युवक स्कूल परिसर में दीवार फांदकर पहुंचे थे। यहां एक नाबालिग का जन्मदिन मनाया जा रहा था। केक काटने के बाद पार्टी के दौरान किसी बात को लेकर रोहन कुमार का विवाद अन्य युवकों से हो गया। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ा कि बात हाथापाई तक पहुंच गई।
पुलिस के मुताबिक, विवाद के दौरान आरोपितों ने रोहन पर जमकर हमला कर दिया। पहले उसकी पिटाई की गई और फिर ईंट-पत्थर से सिर कुचल दिया गया। हमले में गंभीर चोट लगने से रोहन की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही नगर पुलिस अधीक्षक सत्य प्रकाश तिवारी और नेवई थाना पुलिस मौके पर पहुंची। रात्रि में ही कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तीन आरोपितों को हिरासत में ले लिया, जिनमें दो अपचारी बालक भी शामिल हैं। वहीं एक अन्य अपचारी बालक और एक युवक फरार हैं। उनकी तलाश के लिए पुलिस ने टीम गठित कर दी है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि स्कूल में गेट पर ताला लगा हुआ था, इसलिए आरोपी दीवार फांदकर अंदर घुसे थे। पुलिस का कहना है कि जांच में पार्टी में शराब सेवन की भी आशंका जताई जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले में कड़ी कार्रवाई की जा रही है।
यह घटना न केवल क्षेत्र में सनसनी का कारण बनी, बल्कि इसने जन्मदिन जैसे हर्षोल्लास अवसर के खतरनाक रूप ले लेने की तस्वीर भी सामने रख दी। पुलिस अब आरोपितों को पकड़ने और घटना की गहराई से जांच में जुट गई है।