रीवा में अतिक्रमण हटाने गई नगर निगम टीम से तकरार, युवक का अनोखा विरोध वायरल

रीवा :  नगर निगम की अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान एक युवक ने हाई वोल्टेज ड्रामा कर हंगामा खड़ा कर दिया.युवक नगर निगम की जेसीबी मशीन की लोडर बकेट में बैठ गया, जिससे कुछ देर के लिए मुख्य मार्ग पर यातायात प्रभावित हो गया.

Advertisement

विवाद की शुरुआत दुकान के बोर्ड हटाने को लेकर हुई। युवक अपनी दुकान का बोर्ड हटाने से नाराज हो गया, जिसके बाद निगम कर्मचारियों और युवक के बीच तीखी बहस शुरू हो गई। मामला बढ़ता देख मौके पर भीड़ जमा हो गई और बीच सड़क पर हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा.

जानकारी के मुताबिक, नगर निगम इन दिनों शहर में अतिक्रमण के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रहा है.शनिवार से सड़क किनारे लगे बोर्ड और बैनर हटाए जा रहे हैं.इसी दौरान बजरंग नगर इलाके में एक सैलून का बोर्ड हटाने पर युवक ने विरोध किया.

दुकान संचालक शुभम सिंह ने बताया कि वह रोज की तरह अपनी दुकान पर काम कर रहा था.नगर निगम की टीम अचानक पहुंची और बिना कोई सूचना दिए बोर्ड हटाने लगी. शुभम का कहना है कि उसने निगम कर्मचारियों से कुछ समय मांगा, ताकि खुद बोर्ड हटा सके, लेकिन कर्मचारियों ने उसकी बात नहीं सुनी.इसी नाराजगी में युवक जेसीबी की बकेट में बैठ गया। शुभम का दावा है कि बोर्ड की कीमत काफी महंगी है.

इस पूरे मामले पर नगर निगम आयुक्त सौरभ संजय सोनवड़े ने कहा कि नगर निगम शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए वैधानिक प्रक्रिया के तहत कार्रवाई कर रहा है.इस दौरान जनता की असुविधा का पूरा ध्यान रखा जा रहा है.

Advertisements