प्रेम प्रसंग में फंसे जनपद CEO का नीमच से अपहरण, तहसीलदार और पटवारी पर आरोप..

मध्य प्रदेश के नीमच जिले की जावद जनपद पंचायत में मुख्य कार्यपालन अधिकारी आकाश धारवे का प्रेम प्रसंग के चलते कुछ लोगों ने अपहरण कर लिया. जनपद पंचायत के सीईओ को उज्जैन पुलिस की मदद से अपहरणकर्ताओ उसके चंगुल से छुड़ाया गया. आरोपी भी तहसीलदार और पटवारी निकले.

Advertisement

नीमच एसपी अंकित जायसवाल ने बताया कि जावेद जनपद पंचायत के सीईओ आकाश धारवे के भाई की ओर से सूचना मिली थी कि उनके भाई जब नीमच में घर से निकले थे तो काले रंग की स्कॉर्पियो में आए कुछ बदमाशों ने उनके साथ मारपीट की और आकाश धारवे को गाड़ी में बिठाकर ले गए. इसके बाद नीमच पुलिस ने उनका पीछा किया और वायरलेस सेट के माध्यम से आसपास के जिलों को भी सूचित किया गया. इसके बाद नागदा पुलिस ने घेराबंदी कर स्कॉर्पियो गाड़ी को पकड़ लिया.

इस दौरान आकाश धारवे भी गाड़ी में ही मिल गए. उन्हें मुक्त करा कर नीमच भेजा गया. इसी बीच पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है. इनमें इंदौर जिले के बेटवा के तहसीलदार जगदीश रंधावा और कुछ पटवारी शामिल हैं. पुलिस के मुताबिक 5 पटवारी और तहसीलदार सहित अन्य लोगों पर अपहरण का मुकदमा दर्ज किया गया है.

तहसीलदार की रिश्तेदार से सीईओ का प्रेम प्रसंग

जावेद के सीईओ आकाश धारवे का तहसीलदार की रिश्तेदार के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. पिंकी नामक महिला अपने रिश्तेदारों के साथ आकाश के घर पहुंची थी इसके बाद उनके बीच कहां सुनी भी हुई. अगले ही दिन आकाश धारवे का अपहरण हो गया. पुलिस का कहना है कि इस मामले में सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है और जनपद पंचायत सीईओ के बयान के आधार पर आगे कार्रवाई हो रही है. पुलिस का यह भी कहना है कि पिंकी भी आकाश के ही गांव की रहने वाली है.

Advertisements