ब्यावर: में कोर्ट सर्किल स्थित नेमिनाथ टावर में बुधवार को जिला न्यायालय का विधिवत उद्घाटन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत जिला एवं सत्र न्यायधीश दिनेश कुमार गुप्ता ने पूर्ण विधि विधान से पूजा अर्चना कर की गई. पूजा का संचालन पंडित श्री गोपाल शर्मा ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ संपन्न करवाया.
उद्घटान समरोह में ADJ विजय प्रकाश सोनी, डॉ वीनू नागपाल, CJM कमल कुमार, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष दिलीप गौरा,सचिव नरेंद्र शर्मा, वरिष्ठ मुंसरिम सुरेश बालोटिया सहित बड़ी न्यायिक अधिकारी, कर्मचारी और अधिवक्ता रहे मौजूद रहे. इस अवसर पर DJ दिनेश कुमार गुप्ता ने जिला कोर्ट के नए भवन में संचालन की दी शुभकामनाएं दीं और इस जिले की न्याय व्यवस्था के लिए एक महत्वपूर्ण कदम बताया.
जिला न्यायालय व अन्य 7 अधीनस्थ न्यायालयों का नेमीनाथ टाॅवर में शुभारंभ पूर्व में पूराने न्यायालय परिसर में संचालित न्यायालयों भवनों को प्रशासन द्वारा जर्जर घोषित किये जाने से उक्त भवनों में संचालित न्यायालयों व नवसृजित जिला न्यायालय एवं मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय को पुराने कोर्ट परिसर के सामने स्थित किरायेशुदा परिसर नेमीनाथ टाॅवर में आज संचालन प्रारंभ किया गया.
माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश दिनेश कुमार गुप्ता के अथक प्रयासों से अल्प समय में नवीन न्यायालयों को मूर्त रूप देते हुए नये परिसर में शीघ्र संचालन प्रारंभ किया गया. न्यायिक अधिकारीगण की गरिमामय उपस्थिति में सर्वप्रथम नवीन न्यायालयों स्थल पर विधि विधान से हवन एवं पूजा करवाई गई. इस अवसर पर अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश सं. 1, ब्यावर डाॅ. वीनू नागपाल, अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश सं. 3, ब्यावर विजयप्रकाश सोनी, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कमल कुमार, अति. मुख्य न्यायिक मजि. , श्रीमती कोमल मोटियार, अति. मुख्य न्यायिक मजि. सं. 1, प्रवीण चैहान, अति. मुख्य न्यायिक मजि. सं.2, ब्रह्मानंद शर्मा, अति. मुख्य न्यायिक मजि. सं. 3, पंकज सांखला एवं न्यायिक मजिस्ट्रेटगण श्रीमती मोनिका चैधरी, सुश्री सुषमा जाखड़, सतीश फनीन, हर्षित शर्मा एवं जिला बार संघ, ब्यावर के जिलाध्यक्ष दिलीप गोरा, सचिव नरेन्द्र शर्मा, उपाध्यक्ष तुषार दुबे, वरिष्ठ अधिवक्ता सुनील कौशिक, ज्ञानचंद गादिया, अशफाक मोहम्मद, पी.डी. मिश्रा, नरपतसिंह, राकेश प्रजापति, विजय फुलवारी, पंकज अरोड़ा इत्यादि अधिवक्तागण उपस्थित रहे.
भवन के प्रतिनिधि रूपचंद जैन द्वारा जिला एवं सत्र न्यायाधीश महोदय का साफा-माला पहनाकर सम्मानित किया गया. अधिवक्तागण व न्यायिक अधिकारीगण द्वारा जिला एवं सत्र न्यायाधीश महोदय को पदासीन करवाया गया. परिसर में स्थित समस्त न्यायालय में विधि विधान से न्यायाधीशगण को पदासीन करवाकर न्यायिक कार्य प्रारंभ किया गया. माननीय सत्र न्यायाधीश द्वारा इस अवसर पर उपस्थित न्यायिक अधिकारीगण, अधिवक्तागण व पक्षकारान को संबोधित किया गया.
नये परिसर की उपयोगिता से अवगत करवाया गया तथा यहां पर दिव्यांगजन के लिए पृथक से रेम्प बनवाया गया है तथा दोनों परिसरों में लिफ्ट की सुविधा से अवगत करवाया गया. प्रत्येक तल पर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध है जिससे आने वाले पक्षकारान एवं अधिवक्ताओं को सुविधा रहेगी. अंत में धन्यवाद ज्ञापित किया जाकर समस्त आगंतुकों को अल्पाहार करवाया गया.