चंदौली : जिले के सभी थानों में शनिवार को थाना समाधान दिवस का आयोजन हुआ. इसमें भूमि विवाद और पुलिस से संबंधित मामलों की सुनवाई की गई. इस दौरान जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग और पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने थाना धीना में फरियादियों की समस्याएं सुनीं और कई शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया.
जनसुनवाई के दौरान कुल 64 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिनमें 58 राजस्व से संबंधित और 6 पुलिस मामलों के थे. जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी शिकायतों का भौतिक सत्यापन कर समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करें.
भूमि विवाद से संबंधित शिकायतों के त्वरित समाधान के लिए पुलिस और राजस्व विभाग की संयुक्त टीमों का गठन किया गया. इन टीमों को मौके पर भेजकर निस्तारण की प्रक्रिया पूरी की गई. पुलिस अधीक्षक ने पुराने मामलों की भी समीक्षा की और गंभीर प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए.
पुलिस अधीक्षक ने शिकायत पंजिका का अवलोकन करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी शिकायतें थाना समाधान दिवस रजिस्टर में दर्ज हों और दोनों पक्षों को बुलाकर निष्पक्ष समाधान सुनिश्चित किया जाए.
थाना समाधान दिवस के दौरान एसडीएम सकलडीहा, थाना प्रभारी धीना, और अन्य राजस्व व पुलिस विभाग के अधिकारी मौजूद रहे. थाना समाधान दिवस का उद्देश्य जनता को त्वरित और न्यायपूर्ण समाधान देना है, ताकि फरियादियों को इधर-उधर भटकना न पड़े.