जिलाधिकारी ने उपायुक्त कार्यालय, जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केंद्र का किया औचक निरीक्षण, मचा हड़कंप

 

Advertisement

बरेली– जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने सोमवार को उपायुक्त कार्यालय, जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केंद्र का औचक निरीक्षण किया , जिलाधिकारी को कार्यालय में अचानक देख कर्मचारियों में हड़कंप मच गया.

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थिति पंजिका को देखा सभी कर्मचारी उपस्थित पाए गए. निरीक्षण के दौरान तैनात पटल सहायकों से उनके कार्यों के बारे में जानकारी ली, जिस पर पटल सहायकों द्वारा कार्यों की समुचित जानकारी दी गयी.

निरीक्षण के समय पाया कि मुख्यमंत्री युवा उद्यमी मिशन अभियान योजना के बैंकों मे ऋण हेतु आवेदन अधिक संख्या लंबित है, जिस पर मुख्य विकास अधिकारी से वार्ता कर लंबित आवेदनों को अति शीघ्र निस्तारित कराने के निर्देश दिए गए।डीएम ने समस्त योजनाओं से संबंधित आवेदनों को समय सीमा के अंदर एवं पारदर्शिता के साथ निस्तारित करने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए.

निरीक्षण के समय उपायुक्त उद्योग विकास यादव सहित समस्त कर्मचारी गण उपस्थित रहे.

Advertisements