गौरेला पेंड्रा मरवाही : नया जिला बनने के पांच साल बाद गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले की जिला पंचायत चुनाव अब स्वतंत्र रूप से अपने जिले का होगा जिसके लिये कलेक्टर लीना मंडावी ने प्रकाशन करते हुये दावा आपत्ति मंगवाई हैं। दरअसल गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिला 10 फरवरी 2020 को अस्तित्व में आ गया था.
इसके बाद भी इस जिले में जिला पंचायत चुनाव नहीं हुआ और जिला पंचायत की जगह डीआरडीए पदस्थ करके काम कराया जा रहा था. नया जिला पंचायत अब गौरेला-पेंड्रा-मरवाही होगा और अब कलेक्टर लीना मंडाबी ने प्रकाशन करते हुये नये जिला पंचायत के संदर्भ में 8 नवंबर तक दावा आपत्ति मंगवाई हैं.
जिसके अंतर्गत इस नयी जिला पंचायत में 10 जिला पंचायत सदस्य होंगे जिसमे गौरेला विकासखंड में 4, मरवाही में 4 और पेंड्रा में 2 जिला पंचायत सदस्य होंगे. इस दावा आपत्ति के बाद जिला पंचायत क्षेत्रों का आरक्षण जारी होगा और संभवत: जनवरी फरवरी महीने में होने वाली त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव और नगरीय निकाय चुनावों के साथ ही इस नयी जिला पंचायत का भी चुनाव होंगे.