ब्यावर: संभागीय आयुक्त शक्ति सिंह राठौड़ ने नरबदखेड़ा में ग्रामीण सेवा शिविर का किया निरीक्षण, जन समस्याओं के त्वरित समाधान के दिए निर्देश

ब्यावर: संभागीय आयुक्त शक्ति सिंह राठौड़ ने आज ग्राम पंचायत नरबदखेड़ा में आयोजित ग्रामीण सेवा शिविर का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों की जन समस्याओं को सुना एवं समाधान हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए. उन्होंने विशेष रूप से लंबित प्रकरणों का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित करने पर बल दिया.

शिविर में जीवन ज्योति बीमा योजना के लाभार्थी को चेक का वितरण किया गया. इस अवसर पर अग्रणी बैंक प्रभारी राजेश कुमार परमार ने जानकारी दी.

विधायक शंकर सिंह रावत ने कहा कि राजस्थान सरकार के सेवा शिविर आमजन को राहत पहुंचाने का महत्वपूर्ण माध्यम हैं. उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या में शिविरों का लाभ उठाएँ और प्रशासन को सहयोग प्रदान करें.

शिविर में लंबित फार्मर रजिस्ट्री आवेदनों का निस्तारण किया गया तथा किसानों को किसान गिरदावरी ऐप डाउनलोड करने के लिए प्रेरित किया गया. साथ ही बीपीएल सर्वे, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाएं, टीबी मुक्त भारत अभियान, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, पात्र परिवारों की आधार सीडिंग व ई-केवाईसी एवं मेटरनिटी न्यूट्रिशन योजना संबंधी कार्यों पर विशेष जोर दिया गया.

इस अवसर पर जिला कलेक्टर कमल राम मीना, उपखंड अधिकारी दिव्यांश सिंह, एसीईओ गोपाल लाल, तहसीलदार हनुत सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे.

 

 

 

 

Advertisements
Advertisement