उत्तर प्रदेश के अमरोहा में एक शख्स ने जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की. आत्महत्या का कारण हैरान करने वाला है. मालूम हुआ कि शख्स को उसकी पत्नी के प्रेमी ने जान से मारने की धमकी दी थी जिससे वह बुरी तरह से डर गया था.
पति को पुलिस ने गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया है जहां फर्स्ट ऐड के बाद पीड़ित को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. पीड़ित पति ने सुसाइड नोट के अलावा वीडियो बयान जारी करके जिला प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है और घटना का खुलासा किया है. फिलहाल पुलिस इस मामले में क्या कार्यवाही करती है ये देखने वाली बात होगी.
अमरोहा नगर कोतवाली से ये सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां इकबाल नाम के युवक ने जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की है. सुसाइड नोट में इकबाल ने सभासद के पति दानिश और एक अध्यापक पर गंभीर आरोप लगाए हैं. इकबाल का आरोप है कि उक्त दोनों आरोपी उसकी पत्नी को झूठे केस में फंसाकर उसे लगातार प्रताड़ित कर रहे थे. यही नहीं, दोनों आरोपी इकबाल पर पत्नी को तलाक देने का दबाव बना रहे थे और ऐसा न करने पर जान से मारने की धमकी दे रहे थे.
परेशानी से टूट चुके इकबाल ने सुसाइड नोट लिखकर जहर खा लिया हालत बिगड़ने पर उसे तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और सुसाइड नोट के आधार पर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी की जा रही है.