Vayam Bharat

शादी के लिए तलाकशुदा दुल्हन की डिमांड वायरल… अपनी कमाई 10 हजार, दूल्हा चाहिए 80 लाख वाला; गजब के हैं शौक

इन दिनों सोशल मीडिया पर शादी का एक विज्ञापन वायरल हुआ है. इसमें एक तलाकशुदा दुल्हन ने होने वाले दूल्हे को लेकर ऐसी-ऐसी डिमांड रखी हैं, जिसे सुनकर हर कोई हैरान है. दुल्हन ऐसा जीवनसाथी चाहती है जो साल में 30 लाख रुपये कमाता हो. अगर दूल्हा NRI है तो उसका पैकेज 80 लाख रुपये सालाना होना चाहिए. अब आप सोच रहे होंगे कि इसमें हैरानी की क्या बात है? जी हां, बिल्कुल हैरानी की बात है क्योंकि दुल्हन खुद सिर्फ 10 हजार रुपये महीना कमाती है. यही नहीं, उसके शौक भी बिल्कुल रईसों वाले हैं. सोशल मीडिया पर इस दुल्हन को यूजर्स ने जमकर ट्रोल किया.

Advertisement

39 साल की ये महिला महाराष्ट्र के नागपुर की रहने वाली है. मैट्रीमोनियल वेबसाइट पर दिए अपने बायोडाटा में लड़की ने लिखा- मैं पेशे से टीचर हूं. सालाना पैकेज 1 लाख 32 हजार रुपये है. मेरा तलाक हो चुका है. अब दोबारा शादी करना चाहती हूं. इस तलाकशुदा दुल्हन को जो दूल्हा चाहिए उसकी न्यूनतम सालाना सैलरी 30 लाख रुपये होनी चाहिए. उसे एक ऐसे जीवनसाथी की तलाश है जो भारत, अमेरिका या फिर यूरोप में बसा हो. हां, एनआरआई के लिए जो उसने शर्त रखी है उसके मुताबिक उसका पैकेज 80 लाख रुपये सालाना होना चाहिए.

महिला ने अपने विज्ञापन में अपनी पसंद का भी जिक्र किया है. उसने कहा कि उसे यात्रा और फाइव स्टार होटल में रहना पसंद है. इसके अलावा उसने यह भी कहा है कि जो भी व्यक्ति उसका पति बनेगा उसके पास कम से कम 3+ BHK का घर होना चाहिए, जहां महिला के माता-पिता भी रह सकें. उसने आगे कहा कि अपने काम के कारण वह घर के काम नहीं संभाल पाएगी और उसे उम्मीद है कि एक रसोइया और नौकरानी को काम पर रखा जाएगा. महिला ने अपने ससुराल वालों से अलग रहने की भी इच्छा जताई.

 

यूजर्स ने किया ट्रोल

विज्ञापन के मुताबिक, शिक्षा और पेशे के मामले में यह दुल्हन सॉफ्टवेयर इंजीनियर को पसंद करेगी. साथ ही उसे एमबीए या एमएस की भी तलाश है. सोशल मीडिया पर यह विज्ञापन वायरल हुआ तो यूजर्स इस दुल्हन को ट्रोल करने लगे. कुछ ने इस पोस्ट पर फनी रिएक्शन भी दिए.एक यूज़र ने लिखा, “वह तलाकशुदा होने के बावजूद अविवाहित व्यक्ति चाहती है. उसके माता-पिता उसके साथ रहेंगे, लेकिन ससुराल वाले नहीं. उसका वेतन 10000/माह है, जो शहरी इलाकों में नौकरानी के वेतन के बराबर है. लेकिन वह चाहती है कि पति उसका भरण-पोषण ठीक से करे.

पोस्ट पर दूसरे यूजर ने लिखा, “132000 प्रति वर्ष वेतन और वह कहती है कि उसका शौक 5 स्टार होटल का है. हैरान हूं ये सुनकर.” अन्य यूजर ने लिखा, ”वह अपने ससुराल वालों को बर्दाश्त नहीं कर सकती, लेकिन उम्मीद करती है कि बेचारा आदमी उनके साथ रहने चले जाए. वह 11,000 रुपये महीना कमाती है और फिर भी नौकरानी और रसोइया चाहती है?”

Advertisements