खबर उत्तर प्रदेश के झांसी से है जहां मेडिकल कॉलेज में तैनात एक्स-रे टेक्नीशियन साहित्य खरे (25) ने महिला सिपाही से शादी का सपना टूट जाने पर सल्फास की गोली खाकर अपनी जिंदगी खत्म कर दी. इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है.
पीड़ित परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि मोंठ के अखाड़ापुर मोहल्ला निवासी साहित्य खरे का महिला सिपाही से करीब दो साल से अफेयर चल रहा था. महिला सिपाही की पोस्टिंग इटावा में थी. दोनों की दोस्ती पहले मुलाकातों से शुरू हुई और फिर धीरे-धीरे यह दोस्ती प्यार में बदल गई. परिजनों का कहना है कि महिला सिपाही ने साहित्य को शादी का वादा भी किया था. इसी भरोसे पर साहित्य ने अपनी पत्नी से तलाक लेने तक का मन बना लिया था.
शादीशुदा था युवक
मृतक साहित्य के पिता का कहना है कि साहित्य की शादी साल 2019 में निधि नाम की युवती से हुई थी. लेकिन दोनों के बीच रिश्ते मधुर नहीं रहे. लगातार मनमुटाव के चलते साहित्य पत्नी से अलग रहने लगा. इस बीच उसकी जिंदगी में महिला सिपाही आ गई. प्यार इतना गहरा हुआ कि साहित्य अपने परिवार और समाज की परवाह किए बिना पत्नी को तलाक देकर सिपाही से शादी करना चाहता था.
समाज के दबाव में टूटा रिश्ता
साहित्य के पिता महेंद्र खरे के मुताबिक महिला सिपाही का परिवार इस रिश्ते को लेकर राजी नहीं था क्योंकि दोनों अलग समाज से थे. साहित्य को दो महीने से यही तनाव परेशान कर रहा था. कभी महिला सिपाही शादी का वादा करती, तो कभी मुकर जाती. आखिरकार शुक्रवार को साहित्य अपनी प्रेमिका से मिलने इटावा गया और रविवार को उसके पिता से भी मुलाकात की. लेकिन जब वहां से भी उम्मीद टूटी, तो युवक ने यह खौफनाक कदम उठा लिया.
साहित्य ने खा लिया जहर
घर लौटने के बाद साहित्य ने सल्फास की गोली निगल ली. तबीयत बिगड़ी तो परिजन तुरंत उसे ओरछा तिगैला के एक प्राइवेट अस्पताल ले गए. डॉक्टरों ने जांच में खुलासा किया कि युवक ने जहर खा लिया है. घंटों इलाज चला लेकिन साहित्य को बचाया नहीं जा सका. सोमवार सुबह उसकी मौत हो गई.
मां-बाप का इकलौता सहारा भी चला गया
साहित्य खरे अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था. हाल ही में उसकी बहन की शादी हुई थी. घर में किसी बच्चे की किलकारी भी नहीं गूंजी थी कि मौत की खबर ने परिवार को तोड़ दिया. मां किरन और पिता महेंद्र का रो-रोकर बुरा हाल है. पिता का कहना है कि हमारे बेटे को धोखे से मौत की ओर धकेला गया. अब हम न्याय चाहते हैं.
पुलिस जांच में जुटी
यह सनसनीखेज मामला नवाबाद थाना क्षेत्र के करगुआजी इलाके का है. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. अधिकारियों का कहना है कि मामले की गहराई से जांच की जा रही है. जरूरत पड़ने पर महिला सिपाही और उसके परिवार से भी पूछताछ होगी.