छत्तीसगढ़ के जशपुर में तलाकशुदा महिला के साथ चार साल तक शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने महिला की मांग में सिंदूर भरकर यह विश्वास दिलाया था कि वह उससे शादी करेगा। बाद में आरोपी ने दूसरी महिला से शादी कर ली। इसके बाद पीड़ित महिला ने युवक के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई।
यह मामला फरसाबहार थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के अनुसार, फरसाबहार क्षेत्र की रहने वाली पीड़िता की शादी वर्ष 2000 में हुई थी और उसके पांच बच्चे हैं। वर्ष 2012 में पारिवारिक विवाद के कारण उसका तलाक हो गया और वह बच्चों के साथ अलग रहने लगी।
14 सितंबर 2021 को पीड़िता अपने गांव के पास एक अन्य गांव गई थी। वहां महिला की अनूप एक्का (27 वर्ष) नामक युवक से उसकी मुलाकात हुई। युवक ने उसे प्रेम और शादी का झांसा दिया। लेकिन महिला ने उसे अपनी तलाकशुदा स्थिति और बच्चों की जिम्मेदारी के चलते इनकार कर दिया। महिला की स्थिति जानने के बाद भी आरोपी युवक ने भरोसा दिलाया कि वह उसी से शादी करेगा।
सिंदूर डालकर भरोसा जीता, फिर किया शोषण
उसी रात आरोपी महिला के घर पहुंचा और शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया। बाद में उसने कुछ समय बाद महिला की मांग में सिंदूर भरकर यह कहा कि वह उससे शादी करेगा। इस झांसे में आकर महिला ने आरोपी पर भरोसा किया और 17 अप्रैल 2025 तक आरोपी महिला का शारीरिक शोषण करता रहा। इस दौरान पीड़िता जब शादी के लिए कहती, तो आरोपी कहता था कि सिंदूर तो लगा दिया हूं, शादी बाद में करेंगे।
सच सामने आते ही टूटा भरोसा
बाद में पीड़िता को जानकारी मिली कि आरोपी अनूप एक्का ने गुपचुप तरीके से दूसरी महिला से शादी कर ली है। जब महिला ने अनूप से फोन पर पूछताछ की, तो उसने साफतौर से उससे रिश्ता खत्म करने की बात कह दी। खुद को ठगा महसूस करने पर पीड़िता ने थाने में शिकायत दर्ज कराई।
पूछताछ में आरोपी ने जुर्म कबूला
शिकायत के बाद पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल चेकअप कराया और जांच के दौरान सबूत इकट्ठा किए। इसके बाद पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें आरोपी ने जुर्म कबूल कर लिया। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।
जशपुर एसएसपी शशि मोहन सिंह ने कहा, जशपुर पुलिस महिला अपराधों के प्रति अत्यंत संवेदनशील है। महिला सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है और ऐसे मामलों में शामिल किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा।