Vayam Bharat

500 साल बाद अयोध्या में आज राम वाली दिवाली… 28 लाख दीयों से सजेंगे घाट

अयोध्या में आज 500 साल बाद राम वाली दिवाली है. अपने आराध्य के स्वागत में रामनगरी तैयार है. नए मंदिर में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद ये पहली दिवाली है. जाहिर है इस बार तैयारियां भी भव्य और दिव्य की गईं हैं. राम मंदिर की छटा देखते ही बन रही है. आज दीपोत्सव से लेकर प्रभु का पुष्पक विमान में आगमन तक खुशियां से भर देने वाला होगा. मंगलवार शाम तक तैयारियों को अंतिम रूप दिया जाता रहा.

Advertisement

अयोध्या की सड़कें सज-धजकर तैयार हैं. शहर के गली-चौराहे से लेकर सरयू नदी के घाट भी रोशनी से जगमग हैं. आज ये घाट 28 लाख दीयों से जगमगाएंगे और लगातार सातवीं बार गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराएंगे.

 

राम के चरित्र की सजेंगी झांकियां

शहर में आज भगवान राम के चरित्र की झांकियां भी सजेंगी और भ्रमण करेंगी. पर्यटन विभाग ने अयोध्या को सजाने और संवारने के लिए एजेंसियों को जिम्मेदारियां सौंपी हैं. इस बार अयोध्या में प्रदूषणमुक्त ग्रीन आतिशबाजी भी नया प्रतिमान गढ़ेगी.

देखने को मिलेगी ग्रीन आतिशबाजी

अयोध्या की आतिशबाजी पर्यावरण को नुकसान पहुंचाए बिना 120 से 600 फीट की ऊंचाई तक आसमान में बिखरेगी. इस दृश्य को पांच किमी के दायरे में लोग आसानी से देख सकेंगे. शाम को सरयू पुल पर आतिशबाजी के अलावा लेजर शो, फ्लेम शो और संगीत का संगम भी प्रस्तुत किया जाएगा.

 

भगवान राम का होगा राज्याभिषेक

रामकथा पार्क के पास हैलिपैड पर भरत मिलाप कार्यक्रम होगा. यहां पुष्पक विमान से भगवान राम, लक्ष्मण और मां जानकी आएंगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वागत करेंगे और रामकथा पार्क में भगवान राम का राज्याभिषेक किया जाएगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में 1,100 लोग सरयू नदी के तट पर विशेष ‘आरती’ करेंगे.

आज कहां होगा दीपोत्सव

राम की पैड़ी, भजन संध्या स्थल, चौधरी चरण सिंह घाट पर 28 लाख दीयों को संयोजित किया गया है. इनमें से 25 लाख प्रज्ज्वलित दीयों का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का टारगेट रखा गया है. यहां मंगलवार देर शाम तक 55 घाटों पर दीयों की गिनती होती रही. गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के सलाहकार निश्चल बारोट के नेतृत्व में 30 सदस्यों की टीम ने सरयू के 55 घाटों पर ड्रोन के जरिए दीयों की गिनती की. स्थानीय कारीगरों को 28 लाख दीयों का ऑर्डर दिया गया था, ताकि अगर इसमें 10 प्रतिशत भी दीये डैमेज होते हैं तब भी 25 लाख का टारगेट हासिल किया जा सके. कई जगहों पर दीयों को कुछ विशेष पैटर्न में बिछाया गया है. घाट नंबर 10 पर स्वस्तिक के आकार में 80,000 दीये सजाए गए हैं, जो शुभता का प्रतीक है. ये आकर्षण का केंद्र बना है.

 

वहीं, राम मंदिर परिसर को दीपोत्सव के लिए सात जोन में बांटा गया है. प्रत्येक जोन में 100-100 की कतार या विशेष आकृति का स्क्रेच तैयार कर दीप सजाए जाएंगे. यहां 51 हजार दीप समायोजित किए जाएंगे और शाम 6 बजे से प्रज्ज्वलित किए जाएंगे. ये दीप तीन घंटे तक अनवरत जलते रहेंगे.

10 हजार सुरक्षाकर्मी संभालेंगे मोर्चा

सुरक्षा कर्मचारियों को पूरे शहर में तैनात किया गया है. राम की पैड़ी की ओर जाने वाले 17 मार्गों को जनता के लिए बंद कर दिया गया है. सिर्फ पास धारकों को ही प्रवेश की अनुमति है. इन मार्गों पर व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे. अयोध्या रेंज के पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार ने कहा कि दीपोत्सव की सुरक्षा बनाए रखने के लिए शहर भर में लगभग 10,000 सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं, जिनमें से आधे सिविल ड्रेस में हैं.

लेजर लाइटें लगीं, ऊपर घूम रहे हैं ड्रोन

दीपोत्सव के नोडल अधिकारी संत शरण मिश्र ने बताया कि सभी तैयारियां हो चुकी हैं. घाटों पर करीब 5000-6000 लोगों की मेजबानी की व्यवस्था की गई है. अन्य लोगों के लिए कार्यक्रम को लाइव देखने के लिए 40 जंबो एलईडी स्क्रीन लगाई गई हैं.

इन देशों के कलाकार देंगे रामलीला प्रस्तुति

दीपोत्सव का उद्देश्य पवित्र शहर के आध्यात्मिक, पारंपरिक और सांस्कृतिक सार को प्रदर्शित करना है, जिसमें छह देशों म्यांमार, नेपाल, थाईलैंड, मलेशिया, कंबोडिया और इंडोनेशिया के कलाकारों का प्रदर्शन और उत्तराखंड की राम लीला प्रस्तुति भी शामिल है. विभिन्न राज्यों के कलाकार भी कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुति देंगे.

 

‘गौ दीप’ भी जलाए जाएंगे

पशुपालन विभाग ने उत्सव के दौरान 1,50,000 ‘गौ दीप’ जलाने का संकल्प लिया है. इसे पशुपालन मंत्री धर्मपाल सिंह ने प्रतीकात्मक रूप से सीएम योगी आदित्यनाथ को भेंट किया है. राम जन्मभूमि मंदिर में कालिख और प्रदूषण को कम करने वाले विशेष लैंप का उपयोग किया जाएगा. 30 अक्टूबर को घाटों को सजाने में 30,000 से ज्यादा वॉलिंटियर्स मदद करेंगे.

इस वर्ष के दीपोत्सव के दौरान पूरे मंदिर परिसर को फूलों से सजाया जा रहा है. राज्य सूचना विभाग ने पूरे कार्यक्रम के सीधे प्रसारण की व्यवस्था की है. पूरे अयोध्या में एलईडी और वैन लगाई जाएंगी और शहर को फूलों की मालाओं और आकर्षक रोशनी से सजाया जा रहा है. राम की पैड़ी के सभी कार्यक्रमों का दूरदर्शन और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सीधा प्रसारण किया जाएगा.

Advertisements