Left Banner
Right Banner

Diwali Offer: Nexon, Elevate, Brezza समेत कई गाड़ियों पर डबल डिस्काउंट

नवरात्रि और दुर्गा पूजा का समापन नजदीक है, फेस्टिव सीजन में आने वाले कुछ दिनों में दिवाली आने वाली है.बहुत से लोग दिवाली से पहले कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं, ऐसे में ऑटो कंपनी कार बायर्स को लुभाने के लिए डबल डिस्काउंट ऑफर कर रही हैं. ये सब GST 2.0 लागू होने की वजह से हुआ है और गाड़ियों की कीमतों में कटौती हुई है. इसके ऊपर कंपनियां खास फेस्टिव डिस्काउंट, बोनस, कॉरपोरेट ऑफर और एक्सचेंज स्कीम भी दे रही हैं. यानी इस बार हैचबैक, कॉम्पैक्ट सेडान और एसयूवी खरीदना पिछले कई सालों के मुकाबले कहीं आसान और सस्ता हो गया है.

टाटा नेक्सॉन पर सबसे ज्यादा बचत

टाटा नेक्सॉन इस लिस्ट में सबसे टॉप पर है. यहां ग्राहकों को कुल मिलाकर लगभग 2 लाख रुपए तक का फायदा मिल रहा है. इसमें 1.55 लाख रुपए की कटौती सीधे GST के चलते है और बाकी 45,000 रुपए कैश डिस्काउंट, स्क्रैपेज ऑफर और कॉरपोरेट डील्स से मिल रहे हैं. शहरों में पहले से ही पॉपुलर नेक्सॉन अब और भी ज्यादा वैल्यू फॉर मनी हो गई है.

होंडा का डबल दांव: Elevate और Amaze

होंडा इस सीजन SUV और सेडान दोनों सेगमेंट में दम दिखा रही है. Elevate पर करीब 1.22 लाख रुपए तक की बचत मिल रही है. इसमें 91,100 रुपए GST कटौती और बाकी 31,000 रुपए तक डीलर बोनस शामिल है. इसका मकसद है क्रेटा और सेल्टोस जैसी बड़ी कारों को टक्कर देना.

Amaze में कंपनी ने खास ऑफर दिए हैं. सेकेंड जनरेशन Amaze पर 97,200 रुपए तक का फायदा है. वहीं, नई लॉन्च हुई थर्ड जनरेशन Amaze के टॉप-एंड ZX CVT वेरिएंट पर 1.60 लाख रुपए तक का डिस्काउंट मिल रहा है, जिसमें 1.20 लाख रुपए GST कट और 40,000 रुपए एक्सचेंज बोनस शामिल है. इससे नई Amaze को मार्केट में तेजी से पकड़ बनाने में मदद मिलेगी.

मारुति सुजुकी की पूरी रेंज पर ऑफर

एंट्री-लेवल ग्राहकों के लिए WagonR पर 75,000 रुपए तक के फायदे दिए जा रहे हैं. इसमें कैश डिस्काउंट, स्क्रैपेज और छोटे कॉरपोरेट ऑफर शामिल हैं. प्रीमियम हैचबैक Baleno पर 70,000 रुपए तक की छूट मिल रही है. इसमें कैश, एक्सचेंज, स्क्रैपेज और कुछ जगहों पर एक्सेसरी किट शामिल हैं.पॉपुलर SUV Brezza पर कंपनी ने 45,000 रुपए तक का ही ऑफर रखा है. हालांकि ऑफर कम है, लेकिन यह कंपनी का कॉन्फिडेंस दिखाता है कि Brezza की डिमांड वैसे ही मजबूत है.

हुंडई की Exter पर भी धमाका

हुंडई की नई बजट SUV Exter पर भी 60,000 रुपए तक का फायदा दिया जा रहा है. ये ऑफर खासकर AMT और CNG वेरिएंट पर ज्यादा फोकस्ड हैं, क्योंकि इनकी डिमांड लगातार बढ़ रही है. GST 2.0 की वजह से गाड़ियों की बेस कीमतें पहले ही घट गई हैं और अब त्योहारों के ऑफर से बचत और बढ़ गई है. साल 2025 कार खरीदारों के लिए सबसे फायदे वाला साल साबित हो रहा है. ग्राहकों को रिकॉर्ड बचत मिल रही है, वहीं कंपनियों के लिए यह मौका है त्योहारों में ज्यादा बिक्री करने और लंबे समय तक ग्राहक जोड़ने का है.

Advertisements
Advertisement