बिहार: बिजली के तार से टकरा कर गड्ढे में गिरा DJ वैन, 5 कांवड़ियों की मौत, CM नीतीश ने जताया दुख

सावन की आज (04 अगस्त, 2025) अंतिम सोमवारी है और इस बीच देर रात बिहार के भागलपुर में एक बड़ा हादसा हो गया. बिजली के तार से टकरा कर एक डीजे वैन गड्ढे में अनियंत्रित होकर गिर गया. वैन में सवार 9 लोगों में से पांच की मौत हो गई जबकि चार लोग घायल हो गए हैं. शाहकुंड-सुल्तानगंज मुख्य मार्ग पर रात के करीब 12 बजे के आसपास यह घटना हुई है.

इस हादसे पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गहरा शोक जताया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि यह दुर्घटना काफी दुखद है. इस दुर्घटना में घायल लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने होने की उन्होंने कामना की है. मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की चिर शान्ति तथा उनके परिजनों को ख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है.

कैसे हुआ हादसा?

दरअसल यह हादसा बीते रविवार की देर रात करीब 12 बजे हुआ. डीजे वैन कांवड़ियों को सुल्तानगंज से ज्येष्ठगौर नाथ लेकर जा रहा था. इसी दौरान रास्ते में एक बिजली के तार से डीजे वाहन की टक्कर हो गई. वाहन असंतुलित होकर गड्ढे में गिर गया. गड्ढे में थोड़ा पानी भी था. हादसे के बाद हड़कंप मच गया.

मृतकों की पहचान संतोष कुमार (18 साल), मनोज कुमार (24 साल), विक्रम कुमार (23 साल), अंकुश कुमार (18 साल) और रवीश कुमार उर्फ मुन्ना (18 साल) के रूप में की गई है. घटना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची. घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया. मृतकों के परिजनों को सूचना दी गई. जैसे ही घर वालों को पता चला तो कोहराम मच गया.

बता दें कि अब तक देशभर के कई राज्यों में कांवड़ियों संग हुए हादसे के कई मामले प्रकाश में आ चुके हैं. इससे पहले 29 जुलाई को झारखंड के देवघर में कांवड़ियों से भरी बस और सिलेंडर से लदे ट्रक के बीच टक्कर होने से 9 कांवड़ियों की मौत हो गई थी, जबकि 21 घायल हो गए थे. बस में कुल 35 श्रद्धालु सवार थे, जो श्रावणी मेला के दौरान बाबा बैद्यनाथ धाम में जलार्पण करने के उद्देश्य से देवघर आ रहे थे. इसी दौरान जमुनिया के पास सामने से आ रहे गैस सिलेंडर लदे ट्रक से उनकी बस की सीधी टक्कर हो गई थी. कई श्रद्धालुओं को मामूली चोटें भी आई थीं, जबकि कुछ लोग बच भी गए थे.

Advertisements