Left Banner
Right Banner

रायबरेली में कार्तिक पूर्णिमा मेला को लेकर DM हर्षिता माथुर ने अधिकारियों को दिए निर्देश, डीएम ने कहा की…

रायबरेली: उत्तर प्रदेश के रायबरेली जनपद के डलमऊ में आयोजित होने वाले ऐतिहासिक कार्तिक पूर्णिमा मेले की तैयारी को लेकर कलेक्ट्रट सभागार में बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने की. मेले के सफल एवं सुचारू संचालन के लिए विभागवार जिम्मेदारियो से अवगत करते हुए, सभी तैयारियां पहले ही सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गए.

बैठक में साफ-सफाई, सुरक्षा व्यवस्था, यातायात प्रबंधन, पेयजल, विद्युत व्यवस्था एवं स्वास्थ्य सुविधाओं पर विशेष जोर दिया गया. डीएम ने संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं एवं आमजन को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए मेले को जाने वाले रास्तों की समय रहे मरम्मत करा ली जाए. पार्किंग व्यवस्था दुरुस्त रहे. कंट्रोल रूम 24 घंटे सक्रिय रखे जाए. मेले में निराश्रित पशु घूमते हुए ना मिले. मेले के दौरान अबाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराई जाए. मेले में चेंजिंग रूम की व्यवस्था अवश्य हो. मेले में मोबाइल टॉयलेट लगाये जाए. डीएम ने कहा कि यह सुनिश्चित कराया जाए की नावों में क्षमता से अधिक लोग ना बैठे.

यातायात पुलिस को पार्किंग स्थल एवं मार्ग व्यवस्थाओं पर ध्यान केंद्रित करने, स्वास्थ्य विभाग को प्राथमिक चिकित्सा शिविर लगाने तथा नगर पंचायत को संपूर्ण मेले क्षेत्र में स्वच्छता और प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए. बैठक में यह भी तय किया गया कि मेले में सांस्कृतिक एवं धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन सुरक्षित और व्यवस्थित तरीके से किया जाए. डीएम ने सभी संबंधित कर्मचारियों से कहा कि डलमऊ मेला क्षेत्र की ऐतिहासिक पहचान है, इसे और बेहतर स्वरूप में प्रस्तुत करना सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है.

डलमऊ गंगा आरती के लिए बैठक सम्पन्न

डीएम ने बैठक में गंगा आरती के सफल संचालन के लिए गंगा आरती समिति के साथ भी बैठक कलेक्ट्रट सभागार में की. इस दौरान गंगा में बैरिकेटिंग, साफ-सफाई और सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए. उन्होंने कहा कि आरती के दौरान नावों की संख्या और गोताखोरों की तैनाती सुनिश्चित कर ली जाए. बैठक में जिला पंचायती राज अधिकारी सौम्यशील सिंह, ईओ नगर पालिका स्वर्ण सिंह, तहसील डलमऊ के उप जिलाधिकारी और संबंधित विभागों के अधिकारीगण व कर्मचारी उपस्थित रहे.

Advertisements
Advertisement