अमेठी : जिलाधिकारी निशा अनंत की अध्यक्षता में 01 मार्च 2025 को अमेठी तहसील में जनपद स्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया जाएगा. इस दौरान आम जनता अपनी विभिन्न समस्याओं और शिकायतों को जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत कर सकती है, जिनका त्वरित निस्तारण करने का प्रयास किया जाएगा.
इसके अतिरिक्त, अन्य तहसीलों में भी समाधान दिवस आयोजित किया जाएगा—मुसाफिरखाना तहसील में मुख्य विकास अधिकारी, तिलोई तहसील में अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) तथा गौरीगंज तहसील में अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) की अध्यक्षता में यह कार्यक्रम संपन्न होगा.
सम्पूर्ण समाधान दिवस का उद्देश्य जनता की समस्याओं को सीधे प्रशासनिक अधिकारियों तक पहुंचाकर उनका शीघ्र समाधान करना है. जिला प्रशासन ने नागरिकों से अधिक से अधिक संख्या में समाधान दिवस में उपस्थित होकर अपनी शिकायतें दर्ज कराने की अपील की है. जिलाधिकारी निशा अनंत का बयान जनसमस्याओं का त्वरित और प्रभावी समाधान प्रशासन की प्राथमिकता है.
सम्पूर्ण समाधान दिवस के माध्यम से आम जनता को अपनी शिकायतें सीधे अधिकारियों तक पहुंचाने का अवसर मिलता है. हमारा प्रयास रहेगा कि प्रत्येक शिकायत का निष्पक्ष और शीघ्र निस्तारण किया जाए. नागरिक अधिक से अधिक संख्या में इस समाधान दिवस में भाग लें और अपनी समस्याओं को प्रशासन के समक्ष प्रस्तुत करें.