सुल्तानपुर जिले के डीएम पहुंचे CHC जयसिंहपुर, 9 कर्मी मिले अनुपस्थित

सुल्तानपुर: जिले के जयसिंहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मंगलवार को डीएम कुमार हर्ष ने औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण में 32 कर्मचारियों में से 9 अनुपस्थित मिले. हालांकि, ड्यूटी रजिस्टर में केवल एक कर्मचारी को अनुपस्थित दिखाया गया था. डीएम ने एक्स-रे कक्ष का निरीक्षण किया. रेडियोलॉजिस्ट ने बताया कि दिन में 12 एक्स-रे किए गए. ओपीडी में मरीज मीना कुमारी ने बताया कि कुछ दवाएं अस्पताल से मिलीं और कुछ बाहर से खरीदनी पड़ीं.

स्वास्थ्य केंद्र में कई कमियां मिलीं. ड्रेसिंग रूम में साफ-सफाई नहीं थी. औषधि वितरण कक्ष में वॉशबेसिन गंदा था. रेफ्रिजरेटर का तापमान मानक के अनुरूप नहीं था. स्टॉक रूम में हेपेरॉन और ओबीडॉन दवाओं का स्टॉक रजिस्टर से मेल नहीं खाता था. डेंगू वार्ड में जनरल वार्ड के मरीजों को भर्ती पाया गया. भर्ती मरीजों को नाश्ते में खिचड़ी दी गई थी.

डॉक्टरों को मरीजों के भोजन का मेन्यू तक नहीं पता था. लेबर रूम का अटेंडेंट रामसरण भी अनुपस्थित मिला. डीएम ने सभी अनुपस्थित कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया. उन्होंने वेतन रोकने के निर्देश दिए. साथ ही अस्पताल में पाई गई कमियों के लिए संबंधित कर्मचारियों को फटकार लगाई और सुधार के निर्देश दिए.

Advertisements
Advertisement