सहारनपुर : डीएम मनीष बंसल ने आज अचानक से एसबीडी जिला अस्पताल में छापा मारा. अस्पताल में कई खामियां मिली. डीएम ने इस पर नाराजगी जताई. मरीजों से बातचीत की. बाहर की दवाई लिखने और एक्स-रे करने में देरी पर डॉक्टरों को फटकार लगाई.
इमरजेंसी वार्ड की जनरल ओटी में निरीक्षण के दौरान एक संदिग्ध डीएम को देखकर भाग निकला. डीएम ने पकड़ने के लिए लोगों को दौड़ाया. लेकिन वो हाथ नहीं लगा.
डीएम मनीष बंसल ने सबसे पहले एसआईसी डॉ. सुधा सुमन के कक्ष में जाकर हाजिरी रजिस्टर चेक किया. जिसमें सभी डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टॉफ के बारे में पूछा. उसके बाद वो औषधि भंडार कक्ष में पहुंच गए.दवाइयों के बारे में पूछ रहे थे. वहां खड़े मरीजों से पूछा- दवाई ठीक से मिल रही है.
एक मरीज बोला-साहब बस एक दवाई नहीं है. उसके बाद डीएम ने पूछा कि बाहर से तो दवाई नहीं लिखी जा रही है। एक मरीज ने पर्ची डीएम के हाथ में थमा दी और कहा-साहब बाहर की ये दवाई लिखी है. उसके बाद दो ओर मरीजों ने पर्ची दी.बाहर से लिखी दवाई को देखकर उनका पारा चढ़ गया.
उन्होंने एसआईसी से पूछा क्या यहां दवाई पूरी तरह नहीं आती है क्या। बाहर से क्यों दवाई लिखी जा रही है? जिस पर एसआईसी से कोई जवाब नहीं बना. दवाई चर्म रोग विशेषज्ञ द्वारा लिखी गई थी।उन्होंने डॉक्टर से मिलने को कहा. वो तुरंत डॉक्टर के कक्ष में पहुंच गए। वहां पर बाहर की दवाई लिखने पर डॉक्टर से जवाब तलब किया.