जसवंत नगर : होली पर्व व जुमे की नमाज को लेकर कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु जिलाधिकारी अवनीश राय व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार सिंह वर्मा ने नगर में संयुक्त रूप से पैदल गश्त किया. इस दौरान अधिकारियों ने संवेदनशील स्थानों का निरीक्षण कर स्थानीय लोगों से संवाद स्थापित किया.
डीएम व एसएसपी ने रामलीला तिराहे से रामलीला मार्ग, बड़ा चौराहा होते हुए गोलेवाली मस्जिद तक भ्रमण किया. वहां उन्होंने ईदगाह इटावा के पेश इमाम मौलाना हाफिज कमालुद्दीन अशरफी से वार्ता कर शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग का अनुरोध किया.
इसके बाद अधिकारी सराय खाम मार्ग होते हुए फक्कड़पुरा पहुंचे, जहां उन्होंने दुकानदारों व राहगीरों से वार्ता कर सुरक्षा का अहसास दिलाया. जिलाधिकारी अवनीश राय ने साथ चल रहे उपजिलाधिकारी कुमार सत्यम जीत, तहसीलदार दिलीप कुमार एवं पुलिस बल को निर्देश दिया कि वे लगातार अपने क्षेत्रों में भ्रमणशील रहकर गश्त करें.
उन्होंने कहा कि सभी नागरिक आपसी समन्वय व भाईचारे के साथ सौहार्दपूर्ण वातावरण में हर्षोल्लास के साथ त्योहार मनाएं. इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अभिनव श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक अभयनाथ त्रिपाठी सहित अन्य अधिकारी व पुलिस बल मौजूद रहा.