उत्तर प्रदेश : इटावा में बनी गौशाला से लापरवाही का मामला सामने आया था. जहां गौशाला में इस कदर लापरवाही बरती गई की दो दर्जन के करीब गोवंशों की मौत हो गई और उनके कंकाल गौशाला के अंदर पाए गए. इस मामले में डीएम की तरफ से कार्रवाई की गई.
गौशाला के अंदर मिले थे गोवंशों के कंकाल और शव
इटावा जिले में एक गौशाला से लापरवाही का बड़ा मामला सामने आया है. यहां कई गोवंशों की मौत हो गई और गोवंशो के कंकाल पाए गए. बता दे की महेवा ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत एक गौशाला में गुरुवार को भारी संख्या में गोवंशों के कंकाल और उनके शव मिलने के मामले में हिंदूवादी संगठनों के द्वारा जमकर हंगामा किया गया था यहां देखा गया था.
की जगह-जगह पर मृत अवस्था में गोवंश पड़े हुए थे.तों कई जगह पर गोवंशों के कंकाल पड़े थे. हिंदूवादी संगठनों के तरफ से जमकर हंगामा किया गया था. और इसके बाद मौके पर एडीएम के साथ-साथ एसपी ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे थे. जहां पूरे मामले को शांत करने का काम किया गया था. हिंदूवादी संगठनों के तरफ से लगातार लापरवाही बरतने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई थी.
लापरवाही बरतने ने पर डीएम ने की कार्रवाई
जिलाधिकारी ने इस पूरे मामले को गंभीरता के साथ लिया। जिलाधिकारी अवनीश कुमार राय के द्वारा बताया गया है की लापरवाही बरतने के मामले में सचिन को निलंबित कर दिया गया है. जबकि ग्राम प्रधान को नोटिस जारी किया गया है.
वही आगे बताया है कि गाय की शव को सही से निस्तारण नहीं कराया गया था. जिसके बाद बारिश हुई और फिर गोवंशों के साथ मिट्टी से बाहर दिखने लगे. क्योंकि बिल्डिंग नहर विभाग की थी जिसकी वजह से बिल्डिंग का निर्माण कार्य नहीं कराया गया था. बिल्डिंग में गौशाला चल रही थी जिसको दूसरी जगह पर शिफ्ट कर दिया गया है. वही गौशालाओं का निरीक्षण शुरू कर दिया गया है जहां भी लापरवाही बढ़ती जाएगी वहां कार्रवाई की जाएगी.