Vayam Bharat

बिना JEE मेन्स और एडवांस्ड दिए IIT से करें बीटेक, जानिए पूरी प्रक्रिया और योग्यता

IIT Admission without JEE: IIT से पढ़ाई करने के लिए JEE Mains और JEE एडवांस्ड एंट्रेंस एग्जाम क्लियर करना जरूरी होता है. लेकिन आईआईटी कानपुर बिना जेईई मेन्स और एडवांस्ड के एडमिशन पाने का मौका दे रहा है. आईआईटी कानपुर अब अपने बीटेक और बीएस कोर्स में ओलंपियाड के माध्यम से एडमिशन दे रहा है.

Advertisement

दरअसल, 2025-26 एकेडमिक ईयर के लिए आईआईटी कानपुर 17 सीटों पर बिना जेईई एडमिशन दे रहा है. ये एडमिशन ओलंपियाड की रैंक के आधार पर होंगे. इस एग्जाम के जरिए बायोलॉजिकल साइंसेस एंड बायोइंजीनियरिंग, कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, केमिस्ट्री, इकोनॉमिक्स, मैथमेटिक्स और स्टैटिस्टिक्स समेत छह विभागों में एडमिशन होंगे.

ओलंपियाड रैंक के आधार पर एडमिशन के लिए शॉर्टलिस्ट तैयार की जाएगी. चयनित उम्मीदवारों को एक लिखित परीक्षा देनी होगी, जोकि अनिवार्य है. एग्जाम में क्वालीफाई होने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू के बुलाया जाएगा. रिपोर्ट्स के अनुसार, ओलंपियाड के जरिए दाखिला प्रक्रिया मार्च में होगी. मई के पहले सप्ताह में लिखित परीक्षा होगी और जुलाई में एडमिशन होंगे. एडमिशन की तारीखें JoSAA काउंसलिंग की तारीख तय होने के बाद जारी की जाएगी.

बायोलॉजिकल साइंसेस और बायोइंजीनियरिंग विभाग के लिए, एडमिशन बायोलॉजी, फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स में ओलंपियाड में प्रदर्शन के आधार पर होगा. विशेष रूप से, एक उम्मीदवार का चयन मैथमेटिक्स ओलंपियाड के माध्यम से किया जाएगा, जबकि एक उम्मीदवार का चयन बायोलॉजी, फिजिक्स या केमिस्ट्री में ओलंपियाड से किया जाएगा.

कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग के लिए उम्मीदवारों का चयन मैथमेटिक्स ओलंपियाड (INMO/IMO) से तीन और इंफोर्मेटिक्स ओलंपियाड (INOI/IOI) से तीन का चयन करके किया जाएगा, जिसमें किसी भी ओलंपियाड में हायर रैंक रखने वालों को वरीयता दी जाएगी. अगर उम्मीदवारों की दोनों में समान रैंक है, तो पहले गणित ओलंपियाड और उसके बाद सूचना विज्ञान ओलंपियाड के माध्यम से एडमिशन दिया जाएगा.

केमिस्ट्री डिपार्टमेंट में, केमिस्ट्री में ओलंपियाड के लिए 2 सीटें उपलब्ध हैं, और भारतीय राष्ट्रीय रसायन विज्ञान ओलंपियाड (INChO) के ट्रेनिंग कैंप के उम्मीदवारों पर विचार किया जाएगा. आधिकारिक सूचना के अनुसार, आर्थिक विज्ञान विभाग में गणित ओलंपियाड के लिए 3 सीटें उपलब्ध हैं, और गणित ओलंपियाड (INMO/IMO) के प्रशिक्षण शिविर के उम्मीदवारों पर विचार किया जाएगा.

मैथमेटिक्स और स्टैटिस्टिक्स विभाग में मैथ ओलंपियाड के लिए 4 सीटें उपलब्ध हैं. मैथ और साइंटिफिक कंप्यूटिंग में बैचलर ऑफ साइंस के लिए दो उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा और स्टैटिस्टिक्स और डेटा साइंस में बैचलर ऑफ साइंस के लिए दो उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. इसके अलावा, इंटरनेशनल मैथमेटिक्स ओलंपियाड ट्रेनिंग कैंप (IMOTC) के लिए चुने गए उम्मीदवारों पर भी विचार किया जाएगा.

योग्यता
उम्मीदवारों को उसी आयु सीमा को पूरा करना चाहिए जो संबंधित वर्ष के लिए JEE (एडवांस्ड) के लिए आवेदन करने वालों की है. उम्मीदवारों को IIT कानपुर में एडमिशन के वर्ष या उससे पहले के वर्ष में पहली बार कक्षा 12 या समकक्ष परीक्षा देनी चाहिए, जिसमें फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स अनिवार्य विषय हों. उम्मीदवारों को अपनी योग्यता परीक्षा में प्रथम श्रेणी के अंक प्राप्त करने होंगे. पिछले वर्ष JoSAA के माध्यम से IIT में प्रवेश पाने वाले उम्मीदवार ओलंपियाड में हिस्सा नहीं ले सकते हैं, भले ही वे कार्यक्रम में बने रहे हों या ऑनलाइन या व्यक्तिगत रूप से रिपोर्टिंग केंद्र पर रिपोर्ट करके सीट स्वीकार की हो.

वहीं जिन उम्मीदवारों का किसी भी IIT में एडमिशन किसी भी कारण से रद्द हो गया हो, वे ओलंपियाड के माध्यम से प्रवेश के लिए पात्र नहीं हैं. इसके अलावा, संबंधित विभाग कार्यक्रम के लिए उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट करने के लिए संबंधित ओलंपियाड से रैंक सूची का उपयोग करेंगे. चयनित उम्मीदवारों को एक लिखित परीक्षा (जो अनिवार्य है) देनी होगी और वे साक्षात्कार (जो वैकल्पिक है) में भी भाग ले सकते हैं.

Advertisements